मेरठ एसएसपी का एक्शन : गोकशी की घटना रोकने में नाकाम तीन दरोगा सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित

फ़ाइल फोटो | मेरठ रेंज डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी मेरठ विपिन ताड़ा।

Jan 05, 2025 09:21

निलंबित पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वो क्षेत्र में गोकशी की घटना को रोकने में विफल रहे हैं। इस कारण एसएसपी विपिन ताड़ा ने पूरी सकौती पुलिस चौकी को ही निलंबित कर दिया है। सकौती पुलिस चौकी पर अब नया पुलिस स्टाफ तैनात किया गया है। 

Short Highlights
  • गोकशी की घटना रोकने में नाकाम पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई
  • एसएसपी ने पूरी सकौती पुलिस चौकी को किया निलंबित 
  • जिले में लगातार बढ़ रही गोकशी की घटना पर सख्त हुए कप्तान
Meerut News : मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा ने देर रात पूरी सकौती पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया है। थाना दौराला अं​तगर्त आने वाली सकौती पुलिस चौकी पर तैनात तीन दरोगा सात पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। निलंबित पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वो क्षेत्र में गोकशी की घटना को रोकने में विफल रहे हैं। इस कारण एसएसपी विपिन ताड़ा ने पूरी सकौती पुलिस चौकी को ही निलंबित कर दिया है। सकौती पुलिस चौकी पर अब नया पुलिस स्टाफ तैनात किया गया है। 

गोकशी जैसे गंभीर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण कर पाने में पूर्णतया विफल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना दौराला की चौकी सकौती क्षेत्र में दिनांक 4 जनवरी 2025 को गोकशी जैसे संगीन अपराध की घटना हुई। उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश के बाद भी सकौती पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी गोकशी जैसे गंभीर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण कर पाने में पूर्णतया विफल हो रहे थे। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ विपिन ताड़ा ने सकौती पुलिस चौकी पर तैनात पूरा स्टाफ ही निलंबित कर दिया है। 

इनको किया निलंबित 
सकौती पुलिस चौकी के निलम्बित पुलिसकर्मियों के नाम उ0नि0 अजीत सिंह थाना दौराला, उ0नि0 प्रशिक्षणाधीन वरूण कुमार, थाना दौराला, उ0नि0 प्रशिक्षणाधीन सचिन बाबू, थाना दौराला, है0का0 1706 अभिषेक कुमार, थाना दौराला, है0का0 410 राहुल कुमार, थाना दौराला, का0 1749 सद्दाम, थाना दौराला और का0 1892 प्रताप, थाना दौराला हैं। 


यह भी पढ़ें : Baghpat News : बागपत में नेशनल हाईवे पर भैंसा-बुग्गियों की दौड़ पर लाखों का दांव, हाईवे पर रूक जाता है ट्रैफिक

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गोकशी की घटनाएं 
थाना दौराला के सकौती पुलिस चौकी क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं बढ़ रही हैं। गोकशी की घटना बढ़ने से क्षेत्र में अशांति होने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने गोकशी की घटना को लेकर कई बार हंगामा भी किया है। इसको लेकर एसएसपी ने कई बार पुलिसकर्मियों को ​गोकशी की घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे। 

Also Read