बदलता उत्तर प्रदेश : इंदिरापुरम से बेहतर और गौर सिटी से भव्य होगी हाईटेक टाउनशिप हरनंदीपुरम

UPT | गाजियाबाद की हाईटेक टाउनशिप हरनंदीपुरम

Jan 03, 2025 16:30

हरनंदीपुरम को इंदिरापुरम से भी बेहतर गौर सिटी से भी भव्य तरीके से बसाया जाएगा। हरनंदीपुरम टाउनशिप यानी आवासीय योजना 541 हेक्टेयर जमीन पर बसेगी।

Short Highlights
  • टाउनशिप के लिए जीडीए ने शुरू कराया जमीनों का सर्वें
  • किसानों को मिलेगा करोड़ों रुपये का मुआवजा
  • कंपनियों ने पीपीटी भी जीडीए अधिकारियों के सामने दिया 
Ghaziabad News : गाजियाबाद की हाईटेक टाउनशिप हरनंदीपुरम के लिए जमीनों का सर्वे जीडीए द्वारा ड्रोन से शुरू करवाकर उनके चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा है। जमीन का चिन्हीकरण होने के बाद किसानों को मुआवजे के रूप में  मोटी रकम मिलने का अनुमान है। हाईटेक टाउनशिप हरनंदीपुरम की रफ्तार 2025 में तेजी से आगे बढ़ेगी। इसमें जिन आठ गांवों की जमीन आनी है। उनके किसानों को करोड़ों रुपये का मुआवजा मिलने की संभावना हैं।

हरनंदीपुरम का सर्वे होने और भू अधिग्रहण की प्रक्रिया 
हरनंदीपुरम का सर्वे होने और भू अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इन सभी गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। जीडीए की हाईटेक टाउनशिप तैयार करने के लिए कई नामी कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही हैं। पिछले दिनों कई कंपनियों ने अपना पीपीटी भी जीडीए के अधिकारियों के सामने दिया था। लेकिन अभी तक किसी कंपनी का नाम जीडीए द्वारा फाइनल नहीं किया गया है।  

ड्रोन सर्वे का काम में तेज
हरनंदीपुरम की चहारदीवारी के साथ वहां के निर्माणों का भी सर्वे जीडीए द्वारा कराया जा रहा है। जीडीए अफसरों के जरिये हरनंदीपुरम टाउनशिप (Ghaziabad Housing Scheme) की ट्रैकिंग का काम भी तेजी से किया जा रहा है। हरनंदीपुरम योजना में आठ गांवों की जमीन को शामिल किया गया है। ड्रोन से कृषि और गैर कृषि जमीन का सर्वेक्षण कराया गया है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स का कहना है कि हरनंदीपुरम टाउनशिप को ड्रोनों से जमीनों का चिन्हांकन पूरा होने के साथ टेंडर प्रक्रिया निकाली जाएगी।

जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक
हाईटेक टाउनशिप हरनंदीपुरम में जमीन की पैमाइश के बाद यहां किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। अगर रोक के बाद भी कोई जमीन की खरीद फरोख्त करता है या निर्माण कार्य करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। शासकीय मंजूरी मिलने के बाद टाउनशिप की जमीनों की कीमतें निर्धारित की जाएंगी। इसके बाद भूमि अधिग्रहण शुरू करने का काम शुरू किया जाएगा। हरनंदीपुरम में बाहरी लोगों द्वारा जमीन खरीदने पर पहले रोक लगा दी गई है। सिर्फ उन आठ गांवों के लोग आपस में जमीन क्रय विक्रय कर सकते हैं। जो हरनंदीपुरम के दायरे में हैं।  

हाईटेक टाउनशिप हरनंदीपुरम से एनसीआर में विकास का रास्ता 
गाजियाबाद में बनने वाली हाईटेक टाउनशिप हरनंदीपुरम से एनसीआर में विकास का नया रास्ता खुलेगा। इस हाउसिंग स्कीम के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बोर्ड(GDA Board) की बैठकें समय-समय पर जारी हैं।

इंदिरापुरम से बेहतर और गौर सिटी से भव्य
हरनंदीपुरम को इंदिरापुरम से भी बेहतर गौर सिटी से भी भव्य तरीके से बसाया जाएगा। हरनंदीपुरम टाउनशिप यानी आवासीय योजना 541 हेक्टेयर जमीन पर बसेगी। हरनंदीपुरम योजना के तहत शमशेर, मथुरापुर, भनैड़ा खुर्द और चंपतनगर के साथ नंगला फिरोज मोहनपुर जैसे आठ गांव शामिल हैं। इन गांवों के किसानों से भूमि खरीद के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। यही समिति किसानों से वार्ता कर हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण करेगी।

Also Read