नमो भारत से दिल्ली-मेरठ यात्रा होगी आसान : यात्रियों को मिलेगी सुविधा, जानें कितना होगा स्टैंडर्ड और प्रीमियम किराया

UPT | नमो भारत ट्रेन

Jan 04, 2025 18:42

दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के अतिरिक्त खंड का उद्घाटन कल किया जाएगा। ये साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच स्थित है...

Ghaziabad News : दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के अतिरिक्त खंड का उद्घाटन कल किया जाएगा। ये साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच स्थित है। यह उद्घाटन क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस नए खंड के उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें दिल्ली तक पहुंचने में सक्षम होंगी, जो राष्ट्रीय राजधानी के लिए उच्च गति गतिशीलता के नए विकल्प की शुरुआत करेगी और यात्रियों के लिए यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगी।
 
स्टैंडर्ड और प्रीमियम होगा किराया
न्यू अशोकनगर से नमो भारत ट्रेन के किराए में विभिन्न स्टेशनों के लिए स्टैंडर्ड और प्रीमियम दोनों श्रेणियों में अलग-अलग मूल्य तय किए गए हैं। आनंद विहार से स्टैंडर्ड किराया 30 रुपये और प्रीमियम किराया 45 रुपये है, जबकि साहिबाबाद के लिए स्टैंडर्ड किराया 50 रुपये और प्रीमियम किराया 75 रुपये है। गाजियाबाद के लिए स्टैंडर्ड किराया 60 रुपये और प्रीमियम किराया 90 रुपये है, वहीं गुलधर में ये 70 रुपये और प्रीमियम किराया 105 रुपये हैं। 



मेरठ साउथ के लिए सबसे ज्यादा होगा किराया
इसके अलावा, दुहाई के लिए स्टैंडर्ड किराया 80 रुपये और प्रीमियम किराया 120 रुपये है। दुहाई डिपो के लिए यह 90 रुपये और 135 रुपये है। मुरादनगर का किराया स्टैंडर्ड में 100 रुपये और प्रीमियम में 150 रुपये है। मोदीनगर साउथ के लिए स्टैंडर्ड किराया 120 रुपये और प्रीमियम किराया 180 रुपये है, वहीं मोदीनगर नॉर्थ का स्टैंडर्ड किराया 130 रुपये और प्रीमियम किराया 195 रुपये है। मेरठ साउथ के लिए सबसे ज्यादा किराया है, जिसमें स्टैंडर्ड किराया 150 रुपये और प्रीमियम किराया 225 रुपये है। 

ये भी पढ़ें- इंतजार की घड़ियां खत्म : साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर शुरू होगा, कल प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

यात्रियों को मिलेगी सुविधा
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, नमो भारत ट्रेनों में विशेष प्रावधान किए गए हैं। प्रत्येक ट्रेन में महिलाओं के लिए एक कोच आरक्षित किया गया है और अन्य कोचों में महिलाओं, बुजुर्गों तथा दिव्यांगजनों के लिए भी आरक्षित सीटें हैं। इसके अलावा, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए विशिष्ट स्थान उपलब्ध हैं। सभी यात्रियों की सहायता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट होता है, जबकि आपातकालीन स्थितियों के लिए कोच के अंदर और प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर पर पैनिक बटन की सुविधा भी दी गई है।

एक लाख निजी संचालन होंगे बंद
दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के पूरा होने पर सड़क परिवहन से एक लाख से अधिक निजी वाहनों का संचालन बंद होगा, जिससे सालाना 2.5 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। यह 82 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर नई दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर मेरठ के मोदीपुरम तक जाएगा, जिसमें 16 नमो भारत स्टेशन और मेरठ मेट्रो के लिए 9 अतिरिक्त स्टेशन होंगे। यह परियोजना बेहतर सार्वजनिक परिवहन और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देती है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का विस्तार : न्यू अशोकनगर तक बढ़ेगी नमो भारत रेल सेवा, जानें मेट्रो की किन लाइनों से होगी कनेक्ट

Also Read