दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का विस्तार : न्यू अशोकनगर तक बढ़ेगी नमो भारत रेल सेवा, जानें मेट्रो किन लाइनों से होगी कनेक्ट

UPT | नमो भारत ट्रेन

Jan 04, 2025 20:13

दिल्ली सेक्शन के विस्तार के लिए पूरी तरह तैयार है। 6 मार्च 2024 को मोदीनगर नार्थ तक का खंड चालू कर दिया गया था और 18 अगस्त 2024 को इसे 8 किलोमीटर और बढ़ाते हुए मेरठ साउथ तक विस्तार दिया गया...

Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के अतिरिक्त खंड का उद्घाटन करेंगे। न्यू अशोकनगर स्टेशन से जुड़ते ही मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली के लाखों लोगों के लिए यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। फिलहाल, नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक 42 किमी. के खंड पर चल रही है।

2023 में पीएम ने दिखाई हरी झंडी
वहीं अब, दिल्ली न्यू अशोकनगर तक इसका संचालन 13 किलोमीटर बढ़ने वाला है। 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर के प्रारंभिक खंड पर नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, जिससे इस प्रोजेक्ट की गति को बल मिला।



दिल्ली सेक्शन के विस्तार को तैयार
दिल्ली सेक्शन के विस्तार के लिए पूरी तरह तैयार है। 6 मार्च 2024 को मोदीनगर नार्थ तक का खंड चालू कर दिया गया था और 18 अगस्त 2024 को इसे 8 किलोमीटर और बढ़ाते हुए मेरठ साउथ तक विस्तार दिया गया। अब, दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन का 13 किलोमीटर का अतिरिक्त हिस्सा संचालन के लिए तैयार हो चुका है। इस विस्तार के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड अब कुल 55 किलोमीटर का हो जाएगा, जिसमें 11 स्टेशन शामिल होंगे।

इन मेट्रो लाइनों से होगी कनेक्ट
आनंद विहार स्टेशन पर आरआरटीएस कॉरिडोर की यात्रा करने वालों की संख्या में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, आनंद विहार से मेट्रो की पिंक और ब्लू लाइन दोनों जुड़ने वाली हैं। एक लाइन दिल्ली के लिए और दूसरी लाइन वैशाली व कौशांबी से जुड़ी होगी। इससे गाजियाबाद से दिल्ली नौकरी करने जाने वाले हजारों लोग आनंद विहार से गाजियाबाद आसानी से आ-जा सकेंगे, जिससे यात्रा में काफी सुविधा होगी।

जल्द पहुंचेगी सराय काले खां
नमो भारत ट्रेन के एक साल पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय शहरी आवास एवं विकास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि दिसंबर 2023 तक ट्रेन सराय काले खां तक पहुंच सकती है। इसके अलावा, मेरठ में भी इसी साल ट्रैक का विस्तार होगा। मेरठ क्षेत्र में एलिवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों खंडों का काम पूरा हो चुका है और मेरठ साउथ से परतापुर, रिठानी और शताब्दी नगर स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत
एनसीआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने कहा कि जून 2025 तक मोदीपुरम तक रैपिड ट्रांजिट का संचालन शुरू होने का लक्ष्य रखा गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली और मेरठ के बीच परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुलभ और तेज बनाने की योजना है, जिससे क्षेत्रीय यातायात में सुधार होगा और लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें- इंतजार की घड़ियां खत्म : साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर शुरू होगा, कल प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

Also Read