Ghaziabad News : सेना की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए निगम का बुलडोजर चला, महिलाओं ने किया विरोध

UPT | विजय नगर के चांदमारी में सेना की जमीन पर अतिक्रमण हटाता निगम की जेसीबी।

Jan 14, 2025 16:32

निगम के अधिकारियों की सख्ती के चलते उनको पीछे हटना पड़ा निगम की टीम ने बुलडोजर से सेना की जमीन पर बने अवैध रूप से शौचालय को तोड़ दिया है।

Short Highlights
  • विजय नगर के चांदमारी में सेना की जमीन पर अतिक्रमण
  • ट्रक में सामान भरकर ले गए झुग्गियों में रहने वाले लोग
  • अवैध रुप से बने झोपड़े और शौचालय भी तोड़े
Ghaziabad News : गाजियाबाद में सोमवार को सेना की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर नगर निगम का बुलडोजर गरजा। सेना की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए करीब 1500 से अधिक झोपड़ियों को निगम के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया।

निगम ने अतिक्रमण हटाने का विरोध शुरू किया
निगम ने अतिक्रमण हटाने का विरोध शुरू किया तो वहां पर रहने वाली महिलाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। एक महिला अपनी टूटी झुग्गी देखकर बेहोश हो गई। लेकिन निगम के सुरक्षा दस्ते के आगे विरोध करने वालों की एक नहीं चली।

बुलड़ोजर ने सेना की जमीन से अतिक्रमण को हटाया
बुलड़ोजर ने सेना की जमीन से अतिक्रमण को हटाया। हालांकि इस दौरान बीच—बीच में कुछ लोग सामने आकर अतिक्रमण ध्वतीकरण की कार्यवाही का विरोध जताते रहे। लेकिन निगम अधिकारियों की सख्ती के चलते विरोधियों की एक नहीं चली। बता दें कि विजयनगर के चांदमारी में सेना की जमीन पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा कर झोपड़ियां बनाई हुई हैं।

पहले भी कई बार पत्र लिखा जा चुका
सेना की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले भी कई बार पत्र लिखा जा चुका है। लेकिन जन प्रतिनिधियों सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा की पहल पर सोमवार को निगम ने सेना की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्ति करने को सोमवार को अभियान चलाया है।



सेना की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंच गई
निगम की टीम सुबह 10 बजे ही सेना की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंच गई थी। वहीं जब लोगों ने देखा कि इस बार निगम की टीम वापस लौटने वाली नहीं है तो उन्होंने नरम रूख अपनाते हुए हाथ जोड़कर अतिक्रमण नहीं हटाने की अपील की।

अधिकारियों की सख्ती के चलते उनको पीछे हटना पड़ा
निगम के अधिकारियों की सख्ती के चलते उनको पीछे हटना पड़ा निगम की टीम ने बुलडोजर से सेना की जमीन पर बने अवैध रूप से शौचालय को तोड़ दिया है। इसके अलावा सेना की जमीन पर बनीं झुग्गियों को भी हटाया जा रहा है। यहां रहने वाले कई झुग्गियों के लोग अपने घर का सामान ट्रक में भरकर दूसरी जगह के लिए ले जाते हुए देखे गए।

Also Read