Meerut News : पुलिस मुठभेड़ में गोकश घायल, तमंचा और बाइक बरामद

UPT | मेरठ लोहियानगर पुलिस से मुठभेड़ में गोकश को लगी गोली

Jan 14, 2025 16:18

पुलिस पार्टी द्वारा दौराने चेकिंग के लिए सामने से आ रही बाइक को रोका। इस पर बाइक चला रहे व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

Short Highlights
  • कब्जे से बाइक और तमंचा बरामद 
  • जुर्रानपुर फाटक के पास हुई मुठभेड़
  • गोकश के पैर में गोली लगने घायल 
Meerut Police Encounter : मेरठ थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में गोकश के पैर में गोली लगी है। गोली लगन से गोकश घायल हो गया है। गोकश के कब्जे से तमंचा मय कारतूस व बाइक बरामद हुई है। एसएसपी मेरठ के आदेशानुसार जनपद मेरठ में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी के निर्देशन व सीओ कोतवाली के पर्यवेक्षण में देर रात थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा जुर्रानपुर फाटक के पास चेकिंग की जा रही थी।



मुखबिर से सूचना मिली
मुखबिर से सूचना मिली कि थाना दौराला मेरठ में गोकशी करने वाला एक व्यक्ति बाइक पर ग्राम बजौट की तरफ से आ रहा है। पुलिस पार्टी द्वारा दौराने चेकिंग के लिए सामने से आ रही बाइक को रोका। इस पर बाइक चला रहे व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

यह भी पढ़ें : Meerut News : यूपी पुलिस भर्ती में 50 हजार की घूस मांगने वाला डॉक्टर और ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस कर्मियों ने आपना बचाव करते हुये फायर किया
जिस पर पुलिस कर्मियों ने आपना बचाव करते हुये फायर किया। जिसमें अभियुक्त के दाये पैर में गोली लगी है। पूछताछ पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम कल्लू उर्फ दानिश पुत्र नूर इलाही निवासी गली न0 05 श्याम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ बताया। पुलिस द्वारा घायल को पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Also Read