Meerut News : पेंटिंग से पीएम मोदी को बनाया मुरीद, मेरठ के युवा अजय कुमार को मिली राष्ट्रीय पहचान

UPT | पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते मेरठ के युवा अजय कुमार।

Jan 13, 2025 16:07

मेरठ के पांची गांव निवासी युवा कलाकार अजय कुमार की पेंटिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना मुरीद बना लिया। नेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले अजय के साथ पीएम मोदी ने लंच किया।

Short Highlights
  • अजय ने पेंटिंग में दिखाया हुनर
  • पीएम बोले ऐसे ही देश का नाम रोशन करो
  • विरासत पर गर्व...शीर्षक से बनाई पेंटिंग
Meerut News : मेरठ के युवा पांची गांव निवासी अजय कुमार की कला के मुरीद पीएम मोदी भी हो गए हैं। पीएम मोदी ने अजय को लंच पर बुलाया और उनसे कहा कि ऐसे ही देश का नाम रोशन करो। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना मुरीद बना लिया
मेरठ के पांची गांव निवासी युवा कलाकार अजय कुमार की पेंटिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना मुरीद बना लिया। नेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले अजय के साथ पीएम मोदी ने लंच किया। पीएम मोदी ने अजय को शाबासी दी। पीएम मोदी ने कहा-अजय ऐसे ही करते रहो देश का नाम रोशन। पीएम ने पेंटिंग में शानदार कृति के लिए बधाई दी।



भारत मंडपम में किया पीएम के साथ लंच 
रविवार को मेरठ निवासी कलाकार अजय को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में पीएम के साथ लंच का मौका मिला। पांची गांव निवासी प्रह्लाद सिंह और पूनम के बेटे अजय कुमार ने नेहरू युवा केंद्र और युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिताओं में नेशनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर ये उपलब्धि हासिल की है। अभी तक शहर और गांव तक पहचान रखने वाले अजय को अब एक राष्ट्रीय पहचान मिली है।

यह भी पढ़ें : Meerut News : भाकियू का तहसील में धरना प्रदर्शन, राष्ट्रीय कृषि नीति की प्रतियां जलाईं

रक्षामंत्री और सीएम योगी कर चुके हैं पुरस्कृत
इससे पहले लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी भी अजय को पुरस्कृत कर चुके हैं। प्रतियोगिता में पूरे देश से 30 हजार युवाओं ने भाग लिया था। जिसमें से केवल तीन हजार युवा ही नेशनल स्तर तक पहुंच पाए।

Also Read