Ghaziabad news : गाजियाबाद के लोनी में हो रहा था चोरी छिपे भ्रूण लिंग परीक्षण, पीसीपीएनडीटी टीम ने दो को दबोचा

UPT | लोनी में भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए सेंटर संचालक और जांच करने वाले को दबोचा

Nov 15, 2024 14:48

केंद्र स्वामी सोनू त्यागी भी अल्ट्रासाउंड कक्ष में मौजूद था जबकि केंद्र पर पंजीकृत चिकित्सक डॉ. हर्षा गुप्ता मौजूद नहीं थीं। दूरभाष पर पूछने पर डॉ. हर्षा ने बताया कि वह सेंटर पर कई दिनों से नहीं गई

Short Highlights
  • लोनी में सेंटर संचालक कर रहा था गुपचुप तरीके से भ्रूण लिंग परीक्षण 
  • पीसीपीएनडीटी की टीम ने ग्राहक बनकर सेंटर पर मारा छापा
  • रोजाना अल्ट्रासाउंड मशीन से की जा रही थी भ्रूण लिंग की जांच  
Ghaziabad news : गाजियाबाद में पीसीपीएनडीटी टीम ने लोनी में भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए सेंटर संचालक और जांच करने वाले को दबोचा है। गुरुग्राम और गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर संयुक्त कार्यवाही की है। दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया है। लोनी स्थित सेंटर पर अल्ट्रासाउंड जांच के लिए पंजीकृत रेडियोलॉजिस्ट नहीं जा रही थी।

पीसीपीएनडीटी टीम ने जानकारी दी
पीसीपीएनडीटी टीम ने जानकारी दी कि जबकि कई दिन से भ्रूण लिंग परीक्षण और अल्ट्रासाउंड जांच रोजाना हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया। गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) के नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग संजोग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि गुरुग्राम क्षेत्र से कुछ महिलाएं लोनी क्षेत्र में आकर लिंग परीक्षण करा रही हैं।

लोनी के कंचन पार्क स्थित त्यागी अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर छापा
इसकी जांच के लिए गुरुग्राम की टीम से बात करने के बाद संयुक्त टीम ने लोनी के कंचन पार्क स्थित त्यागी अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर छापा मारा। टीम द्वारा केंद्र पर विभाग की ओर से भेजी गई फर्जी ग्राहक (डिकोय) का अल्ट्रासाउंड सचिन ने किया।

डॉ. हर्षा ने बताया कि वह सेंटर पर कई दिनों से नहीं गई
केंद्र स्वामी सोनू त्यागी भी अल्ट्रासाउंड कक्ष में मौजूद था जबकि केंद्र पर पंजीकृत चिकित्सक डॉ. हर्षा गुप्ता मौजूद नहीं थीं। दूरभाष पर पूछने पर डॉ. हर्षा ने बताया कि वह सेंटर पर कई दिनों से नहीं गई हैं। इसके बाद सचिन और सोनू त्यागी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दी गई। 

 
 

Also Read