Ghaziabad News : रिश्वत लेते कैमरे में कैद पुलिसकर्मी, कमिश्नर ने किया निलंबित

UPT | गाजियाबाद के इंद्रपुरी एसीपी आफिस में दो पुलिसकर्मियों का रुपये लेने का वीडियो सामने आया

Jan 03, 2025 16:00

पुलिसकर्मियों का रुपये लेने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों को ही निलंबित कर दिया है। 

Short Highlights
  • इंद्रपुरी स्थित एसीपी आफिस में पैसे लेने का आरोप
  • लोनी बॉर्डर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
  • पुलिस कमिश्नर ने बैठाई दोनों के खिलाफ जांच  
Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंद्रपुरी एसीपी आफिस में दो पुलिसकर्मियों का रुपये लेने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों को ही निलंबित कर दिया है। 

रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गाजियाबाद के इंद्रपुरी स्थित एसीपी अंकुर विहार ऑफिस में पुलिस कर्मियों द्वारा रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो के बाद विभाग ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। हेड कांस्टेबल विपिन और दिनेश यादव को निलंबित किया गया है।

लोनी बॉर्डर थाने में मुकदमा
दोनों के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र का कहना है कि दोनों सिपाहियों के खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Also Read