बदलता उत्तर प्रदेश : दिल्ली तक नमो भारत के चलने से ट्रैफिक होगा कम, प्रदूषण से मिलेगी राहत

UPT | गाजियाबाद में पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर सजाया गया साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन।

Jan 04, 2025 20:43

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए एनसीआरटीसी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एनसीआरटीसी ने अपने आरआरटीएस स्टेशनों को सजाने का काम शुरू

Short Highlights
  • जिला प्रशासन ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
  • साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन भव्य तरीके से सजाया
  • 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण
Ghaziabad News : नमो भारत ट्रेन के दिल्ली तक संचालित होने से एनसीआर में प्रदूषण और घंटों लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी। वहीं गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोगों की जहां समय की बचत होगी और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।

गाड़ियों से फैलने वाले प्रदूषण की खास भूमिका
सर्दियों के दौरान एनसीआर की हवा इतनी जहरीली हो जाती है कि कई बार यह सांस लेने लायक भी नहीं रहती। इसमें गाड़ियों से फैलने वाले प्रदूषण की खास भूमिका होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कई नई परिवहन परियोजनाएं शुरू की गई। लेकिन अब नमो भारत ट्रेन के दिल्ली तक चलने से सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होगा और लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।

पीएम मोदी के स्वागत में सजाया जा रहा आरआरटीएस स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए एनसीआरटीसी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एनसीआरटीसी ने अपने आरआरटीएस स्टेशनों को सजाने का काम शुरू कर दिया है। गाजियाबाद के साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन को सजाने का काम तेजी से चल रहा है। रंगबिरंगे फूलों और कपड़ों से साहिबाबाद आरआरटीएस को सजाया जा रहा है। बता दें प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत ट्रेन में बैठकर आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेंगे जहां पर उसका लोकार्पण कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रशासन ने की अपनी तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सीाी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके लिए एडीएम सिटी गंभीर सिंह को हिंडन एयरफोर्स के कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। एसडीएम सदर अरूण दीक्षित को जनप्रतिनिधियों से समन्यव बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के साथ ही उनको खान पान का जिम्मा भी सौंपा गया है। इसके अलावा सभी तहसीलदारों को भी अगल—अगल कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी एडीएम को रैपिडेक्स स्टेशन की कमान सौंपी गई है।

Also Read