Ghaziabad News : दूधेश्वर नाथ मंदिर से खाद्य सामग्री लेकर ट्रक रवाना, महाकुंभ शिविर के लिए भेजा सामान

UPT | श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर से महाकुंभ शिविर के लिए खाद्य सामग्री ट्रक को रवाना करते श्रीमहंत नारायण गिरी।

Jan 04, 2025 20:34

श्रीमहंत हरि गिरि महाराज तथा मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के सानिध्य में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव महाकुंभ शिविर लगाया जाएगा।

Short Highlights
  • श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के सानिध्य में 5 जनवरी से 5 फरवरी तक लगेगा शिविर
  • श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने भक्तों से की कुंभ स्नान की अपील 
  • प्रयागराज महाकुंभ में 16 से 25 जनवरी के बीच शिविर 
Ghaziabad News : प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले संतों व भक्तों की सेवा के लिए विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर द्वारा श्रीमहंत हरि गिरि महाराज तथा मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के सानिध्य में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव महाकुंभ शिविर लगाया जाएगा।

शिविर 5 जनवरी से 5 फरवरी तक
यह शिविर 5 जनवरी से 5 फरवरी तक सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में लगाया जाएगा। शिविर में संतों व भक्तों के लिए भोजन प्रसादम, चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रोजाना अन्नपूर्णा भंडारे का आयोजन कर हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।

रात्रि 12 बजे सामग्री के ट्रक को प्रयागराज के लिए रवाना किया
शिविर के लिए सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर से रात्रि 12 बजे सामग्री के ट्रक को प्रयागराज के लिए रवाना किया। मंदिर के प्रबंधक शंकर झा, आचार्य लक्ष्मीकांत, अमित शर्मा, दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्योव विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण कर ट्रक को रवाना किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने भक्तों से अपील की कि वे 16 जनवरी से 25 जनवरी के बीच ही प्रयागराज महाकुंभ आएं।

25 जनवरी के बाद मेले में संतों व भक्तों की बहुत अधिक भीड
25 जनवरी के बाद मेले में संतों व भक्तों की बहुत अधिक भीड हो जाएगी। ऐसे में व्यवस्था कर पाना संभव नहीं हो पाएगा। महाराजश्री ने कहा कि अत‘ सभी भक्त 16 जनवरी से 25 जनवरी के बीच ही प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे ताकि व्यवस्था करने में आसानी हो और भक्त महाकुंभ का पूर्ण रूप से लाभ उठा सकें। 

Also Read