बाइक चोर गिरोह दोपहिया वाहन चोरी कर पिंटू सोलंकी बाइक मिस्त्री और अभिषेक कबाड़ी को पांच हजार रुपये में बेचते थे। पिंटू की नौगंवा अलीगढ़ में बाइक मिस्त्री की दुकान हैं। वह बाइकों को सात से आठ हजार रुपये में ग्राहकों को बेचता
Ghaziabad News : गाजियाबाद में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार, 21 बाइक बरामद
Jan 09, 2025 11:03
Jan 09, 2025 11:03
- एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था गिरोह का सरगना
- गिरोह में शातिर दो अन्य की तलाश कर रही पुलिस
- एनसीआर से लेकर यूपी तक वाहनों की करते थे चोरी
पकड़े गए दो आरोपी अलीगढ़ निवासी
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विजय यादव निवासी नौगांवा, गंगीरी जनपद अलीगढ़ हाल निवासी छिजारसी सेक्टर 63, गौतमबुद्धनगर और पिंटू सोलंकी निवासी गांव राणा मऊ अमारपुर जनपद कासगंज हाल निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद व सोनू सोलंकी निवासी गांव बिजौली नंगला पालीमुकीमपुर अलीगढ़ बताया हैं। गिरोह के दो अन्य शातिर अभिषेक व राहुल निवासी ग्राम टोवामई अकराबाद जनपद अलीगढ़ अभी फरार हैं।
चोरी की बाइक पांच हजार रुपये में बेचते थे
बाइक चोर गिरोह दोपहिया वाहन चोरी कर पिंटू सोलंकी बाइक मिस्त्री और अभिषेक कबाड़ी को पांच हजार रुपये में बेचते थे। पिंटू की नौगंवा अलीगढ़ में बाइक मिस्त्री की दुकान हैं। वह बाइकों को सात से आठ हजार रुपये में ग्राहकों को बेचता था। गिरोह का मुखिया विजय यादव मास्टर चाबी से बाइक का ताला खोलता था और उसके साथी बाइक लेकर फरार होते थे। बाइक अलीगढ़ व गाजियाबाद में सुनसान स्थानों पर छिपाते थे। डीसीपी ने बताया कि, गिरोह बाइक के फर्जी दस्तावेज बनाने का काम भी करता था।
बाइक चोर गिरोह सरगना विजय पर दर्ज मुकदमे
बाइक चोर गिरोह का मुखिया विजय यादव पूर्व में नोएडा स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था। इसकी मुलाकात बाइक चाेर कृष्णा और राजा से हुई। एक हजार रुपये में बाइक चोरी कर विजय उन्हें देता था। कृष्णा और राजा को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा तो विजय गांव भाग गया। वर्ष 2022 से अब तक विजय ने खुद का गिरोह बनाकर सैकड़ों बाइक चोरी की।
Also Read
9 Jan 2025 09:59 PM
बताया जाता है कि मृतक मोईन का भाई सलीम उसके घर पहुंचा। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सलीम ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ और अंदर घुसा तो कमरे का नजारा देखकर उसकी चींख निकल गई। और पढ़ें