Hapur News : नई पेंशन स्कीम के विरोध में रेलवे कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी, आज तीसरा दिन

Uttar Pradesh Times | रेलवे कर्मचारियों की भूख हड़ताल

Jan 10, 2024 18:37

नई पेंशन स्कीम के विरोध में रेलकर्मियों की भूख हड़ताल जारी रही। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की आवाज...

Hapur News : पुरानी पेंशन बहाली सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन और नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेलकर्मियों की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही, भूख हड़ताल 11 जनवरी तक चलेगी। नई पेंशन स्कीम के विरोध में रेलकर्मियों की भूख हड़ताल जारी रही। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की आवाज उठाई।

क्या बोले पदाधिकारी
नॉर्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन के शाखा अध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि नई पेंशन स्कीम को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। कर्मचारियों को 18 माह का फ्रिज डीए का एरियर भुगतान तुरंत किया जाए और आठवें वेतन आयोग व सैलरी रिव्यू कमेटी का गठन किया जाए। सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन को बहाल करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ओपीएस के लिए चली लहर अवश्य ही युवाओं के पक्ष में होगी।

यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान अमित त्यागी, विकास शर्मा, जयपाल सिंह, ओमवती, नीरज चोधरी, संदीप कुमार, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read