Meerut News : हाशिम बाबा गैंग दिल्ली में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर सट्टा किंग से करता था वसूली

UPT | पश्चिम यूपी में लारेंस विश्नोई ने हाशिम बाबा गैंग के जरिए अपनी जड़े जमा ली

Dec 17, 2024 10:13

शनिवार को तड़के परतापुर बाईपास पर मेरठ एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने सोनू मटका को मुठभेड़ में मार गिराया था। सोनू मटका बागपत छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा का रहने वाला था।

Short Highlights
  • सोनू मटका पश्चिम यूपी में कर रहा था सट्टा किंग से वसूली
  • एसटीएफ और दिल्ली पुलिस के संयुक्त आपरेशन में हुआ था ढेर 
  • हाशिम बाबा का शार्प शूटर था एक लाख का इनामी सोनू मटका 
Meerut News : पश्चिम यूपी में लारेंस विश्नोई ने हाशिम बाबा गैंग के जरिए अपनी जड़े जमा ली हैं। मेरठ में एसटीएफ और दिल्ली पुलिस के संयुक्त आपरेशन में मारा गया एक लाख का इनामी हारिश बाबा गैंग का शार्प शूटर सोनू मटका पश्चिम यूपी के बुकी से वसूली और रंगदारी वसूला करता था।

बड़े सट्टा किंग से लारेंस विश्नोई के लिए वसूली करता था
दिल्ली का हाशिम बाबा गैंग पश्चिम यूपी के बड़े सट्टा किंग से लारेंस विश्नोई के लिए वसूली करता था। दुबई में बैठे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सट्टा किंग से सोनू मटका के जरिए यह गैंग करोड़ों की रंगदारी मांग चुका है। एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर एक लाख का इनामी सोनू मटका वसूली का काम करता था। सोनू मटका के मारे जाने के बाद अब किस-किस सट्टा किंग से उसके कनेक्शन हैं, इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Meerut News : गोकश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी खाकी की गोली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे तलाश कर रही थी

सोनू मटका पर दिवाली (31 अक्तूबर) की रात दिल्ली के शाहदरा इलाके में कारोबारी आकाश और उनके भतीजे ऋषभ की हत्या का आरोप था। चाचा-भतीजे घर के सामने पटाखे जला रहे थे। इस दौरान सोनू मटका ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। दिल्ली में हुई दोहरे हत्याकांड के बाद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे तलाश कर रही थी। गत शनिवार को तड़के परतापुर बाईपास पर मेरठ एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने सोनू मटका को मुठभेड़ में मार गिराया था। सोनू मटका बागपत छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा का रहने वाला था। एसटीएफ मेरठ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि सोनू मटका की कई बुकी से नजदीकी थी। पुलिस इसकी जांच कर रही है। 
 

Also Read