UP Rojgar Mela : मल्टीनेशनल कंपनियों में मिलेगी नौकरी, इस पोर्टल पर करें पंजीयन

UPT | हापुड में वृहद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

Dec 17, 2024 09:45

इन पदों हेतु 10000-35000 रूपये वेतन प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान परिवेश की आवश्यकताओं के फलस्वरूप युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान ...

Short Highlights
  • 18 दिसम्बर को नानपुर, हापुड में आयोजित होगा रोजगार मेला
  • जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में लगाया जाएगा रोजगार मेला
  • विभिन्न क्षेत्रों की करीब 35 कंपनियां लेगीं रोजगार मेला में भाग 
UP Rojgar Mela : 18 दिसम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय, हापुड व रूदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, नानपुर, हापुड के संयुक्त तत्वावधान में नानपुर, हापुड में वृहद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मण्डल, मेरठ ने बताया कि इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई तथा डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता प्राप्त युवकों को नौकरी मिलेगी। इनसे सम्बन्धित निजी क्षेत्र की 35 कम्पनियां रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रही हैं। रोजगार मेला में 3000-4000 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराके नौकरी दी जाएगी। 

रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन 
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन अवश्य करायें तथा पंजीयन के यूजर आईडी/पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। जिन अभ्यर्थियों का पोर्टल पर पंजीयन नहीं है, उनका पंजीकरण मौके पर ही कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कराया जायेगा। रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निःशुल्क की जायेगी। मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण, कॅरियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Meerut News : बाल उगाने की दवा मात्र 20 रुपये में, सिर पर लगवाने के लिए समर गार्डन में उमड़ी भीड़, जानिए पूरा मामला

इन क्षेत्रों में मिलेगी बेरोजगारों को जॉब
रोजगार मेले में रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस सैक्टर, हेल्थ केयर, बीमा/बैंकिग तथा सुरक्षा गार्ड आदि सेक्टरों में आई०टी साफ्टवेयर इन्जीनियर, मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, स्टोर मैनेजर, मशीन ऑपरेटर, ऑपरेटर क्वालिटी, फिल्ड ऑफिसर ट्रेनी, ट्रेनी, पेकर्स एण्ड मुवर्स, आई०टी०आई० (सभी ट्रेड) कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाइजर, सोलर टेक्नीशियन, एकाउन्टेंट, इश्योरेस एडवाइजर, अप्रेन्टिस, सिटी कॅरियर एजेन्ट, असेंबली ऑपरेटर तथा कम्यूटर ऑपरेटर कम कस्टरमर एग्जीक्यूटीव पद हेतु साक्षात्कार कर रोजगार दिया जायेगें। 

ये होगा प्रस्तावित वेतन 
इन पदों हेतु 10000-35000 रूपये वेतन प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान परिवेश की आवश्यकताओं के फलस्वरूप युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्यों के दृष्टिगत श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in का विकास कराया गया है। बेरोजगारों के हितार्थ एकीकृत पोर्टल पर कैम्पस प्लेसमेंट, डायरेक्ट हायरिंग, ऑनलाइन काउन्सिलिंग एवं लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम की व्यवस्था विकसित की गयी है। बदलते परिदृश्य में युवाओं को रोजगार की नयी संभवनाओं पर विचार करना आवश्यक है। परिवर्धित रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से युवा अपना भविष्य स्वयं निर्धारित करें।
 

Also Read