Meerut News : मेरठ में बढ़े हुए प्रतिकर की मांग को लेकर प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे किसानों का हंगामा

UPT | मेरठ विकास प्राधिकरण प्रांगण में धरना प्रदर्शन करते किसान।

Dec 16, 2024 23:59

धरनारत किसानों की मांग थी अधिग्रहित की गई जमीन में प्लॉट भी दिया जाए और उनको बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि भी दी जाए। किसानों ने इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।  

Short Highlights
  • मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों पर लगाए आरोप 
  • मेडा परिसर में धरना देकर बैठ गए किसान
  • ट्रॉली पर भाजपा और किसान यूनियर का झंडा लगाकर पहुंच किसान    
Meerut News : मेरठ में किसानों ने बढ़े हुए प्रतिकर की मांग को लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण के ​दफ्तर पहुंचकर हंगामा किया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए मेडा परिसर में धरना दे दिया। इस दाैरान किसानों ने प्राधिकरण अफसरों पर आरोप लगाए।

ट्रैक्टर में भाजपा और किसान यूनियन के झंडे
मेरठ में बढ़े हुए प्रतिकर की मांग कर रहे तीन योजनाओं के किसान बड़ी संख्या में आज सोमवार को दोपहर ट्रैक्टर में भाजपा और किसान यूनियन के झंडे और बैनर लगाकर पहुंचे। इस दौरान किसानों ने मेरठ विकास प्राधिकरण दफ्तर का घेराव किया। बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसानों को कहना है कि पहले सवा करोड़ रुपए मुआवजा दिया जा चुका है। अब फिर से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में सब इंस्पेक्टर ने प्रोटोकॉल के विपरित नेताजी के सामने मारा सैल्यूट : एसपी ग्रामीण ने किया निलंबित, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

किसानों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की
लोहियानगर, वेदव्यासपुरी और गंगानगर के किसानों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की। इसके बाद किसान प्राधिकरण प्रांगण में धरने पर बैठ गए और अपने ट्रैक्टर खड़े कर दिए। बता दें इससे पहले किसानों को वार्ता के लिए 2 दिसंबर को बुलाया गया था। जिसमें प्लॉट अथवा बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि के दो विकल्प दिए गए थे। धरनारत किसानों की मांग थी अधिग्रहित की गई जमीन में प्लॉट भी दिया जाए और उनको बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि भी दी जाए। किसानों ने इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।  

Also Read