डकैती में कारोबारी के घरेलू नौकर चंदन की संलिप्तता बताई जा रही है। कारोबारी का आरोप है कि नौकर चंदन ने अपराधियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से पुलिस अलर्ट पर है
Ghaziabad News : गाजियाबाद में लोहा कारोबारी के घर डेढ़ करोड़ का डाका
Jan 08, 2025 21:08
Jan 08, 2025 21:08
- लोहा कारोबारी ने नौकर पर लगाया डकैती का आरोप
- लोहा कारोबारी के परिवार को गन प्वाइट पर लेकर वारदात
- 30 लाख कैश और एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी ले उड़े डकैत
आरडी गुप्ता का नाम शहर के प्रमुख व्यवसायी में गिना जाता है
कविनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले लोहा कारोबारी आरडी गुप्ता का नाम शहर के प्रमुख व्यवसायी में गिना जाता है। बताया जाता है कि आरडी गुप्ता मंगलवार रात घर में अकेले थे। उनका बड़ा बेटा अपने परिवार के साथ घूमने गया हुआ है। जबकि छोटा बेटा बाहर ही रहता है। घर में आरडी गुप्ता और उनकी पत्नी थी। कारोबारी के अनुसार रात में दो लोग घर में घुसे और पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। कारोबारी ने जान बचाने के लिए बदमाशों को सेफ की चाबी दे दी।
डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 30 लाख रुपये नकद लूटकर फरार
लोहा कारोबारी आरडी गुप्ता के घर से बदमाश करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 30 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। घटना पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस के चंद कदम की दूरी पर हुई है। जिससे कमिश्नरेट पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : नमो भारत रैपिड रेल का विस्तार : परतापुर-रिठानी स्टेशन मेट्रो के लिए तैयार, जल्द शुरू होगा ट्रायल
कारोबारी के घरेलू नौकर चंदन की संलिप्तता
डकैती में कारोबारी के घरेलू नौकर चंदन की संलिप्तता बताई जा रही है। कारोबारी का आरोप है कि नौकर चंदन ने अपराधियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से पुलिस अलर्ट पर है और अपराधियों की तलाश में जुटी है। डेढ करोड की डकैती की घटना से गाजियाबाद में दहशत है। कारोबारी आरडी गुप्ता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।
Also Read
9 Jan 2025 11:29 AM
इस संबंध में सभी सीएचसी-पीएचसी और अस्पतालों को निर्देश भेजे हैं। जारी किए गए निर्देशों में खांसी, सर्दी और जुकाम के मरीजों की विशेष निगरानी करने को कहा गया है। और पढ़ें