Meerut News : गाजियाबाद कमिश्नरेट से फरार 20 हजार का इनामी गोकश खाकी की गोली का शिकार

UPT | मेरठ लोहियानगर थाना पुलिस मुठभेड़।

Apr 14, 2024 21:42

मुखबिर से मिली सूचना पर नरहड़ा रोड मुखिया चौक के पास पुलिस टीम ने एक बुलेरो पिकअप गाडी को पीछा करके रोक लिया। पुलिस टीम बुलेरों पिकअप गाडी की तलाशी लेने लगी तो...

Short Highlights
  • मुठभेड़ में घायल बदमाश से बुलेरो पिकअप गाड़ी और 10 हजार रुपए बरामद
  • पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो इनामी बदमाश ने किया ताबड़तोड़ फायर
  • घायल बदमाश के साथी को कंबिंग के दौरान किया गिरफ्तार
Meerut News : मेरठ पुलिस ने गाजियाबाद कमिश्नरेट से फरार चल रहे 20 हजार के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश को गाजियाबाद कमिश्नरेट ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों की पुलिस भी तलाश रही थी। 20 हजारी बदमाश की मुठभेड़ थाना लोहियानगर थाना क्षेत्र में हुई। थाना लोहियानगर पुलिस के अनुसार 20 हजार रुपए के इनामी गोकश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गोकश के कब्जे से दो अवैध तमंचा मय कारतूस, बुलेरो पिकअप गाडी व दस हजार रूपए बरामद हुए हैं।

मुखिया चौक के पास पुलिस टीम ने एक बुलेरो पिकअप गाडी को पीछा करके रोक लिया
थाना लोहियानगर पुलिस टीम थानाक्षेत्र में गश्त,चेकिंग व वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए अभियान चला रही है। मुखबिर से मिली सूचना पर नरहड़ा रोड मुखिया चौक के पास पुलिस टीम ने एक बुलेरो पिकअप गाडी को पीछा करके रोक लिया। पुलिस टीम बुलेरों पिकअप गाडी की तलाशी लेने लगी तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एसओ लोहियानगर संजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके फरार साथी को कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाश की पहचान दानिश पुत्र कलुआ निवासी बाबू कालोनी के सामने ट्रांसफार्मर के पीछे डासना
घायल बदमाश की पहचान दानिश पुत्र कलुआ निवासी बाबू कालोनी के सामने ट्रांसफार्मर के पीछे डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई। बताया जाता है कि गोली लगने से घायल बदमाश शातिर गोकश था। घाायल गोकश के ऊपर गाजियाबाद, हापुड और मेरठ में कई थानों में मुदकमा पंजीकृत थे। आरोपी के कब्जे से एक बुलेरो पिकअप गाड़ी, 10 हजार रूपए नकद, दो तमंचे, कारतूस बरामद हुए है। 

Also Read