किसानों ने कहा कि भ्रष्टाचार कम न होने पर अपने स्तर से भ्रष्टाचार पकड़ने की तैयारी करेंगे। तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी ने सभी से एकजुट रहने एक आहृवान किया।
Meerut News : सदर तहसील में भाकियू का तीन घंटे तक धरना, किसानों की समस्याओं पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Jan 13, 2025 16:10
Jan 13, 2025 16:10
- मेरठ के सदर तहसील में तीन घंटे चला धरना प्रदर्शन
- तहसील गेट पर धरना देकर शुरू की किसानों ने पंचायत
- तहसीलदार को अपने बीच में बैठाकर सुनाईं समस्याएं
राष्ट्रीय नेतृत्व के आहृवान पर तहसील पर धरना-प्रदर्शन
भाकियू ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आहृवान पर तहसील पर धरना प्रदर्शन के क्रम में सदर तहसील में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाकियू कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्थानीय समस्याओं पर मेजर चिंदोड़ी की अध्यक्षता में पंचायत कर चर्चा शुरु कर दी।
किसानों ने पटवारी, कानूनगो के भ्रष्टाचार करने की शिकायत की
इस दौरान किसानों ने तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह को अपने बीच में बैठाकर उन्हें समस्या बतानी शुरू कर दी। किसानों ने पटवारी, कानूनगो के भ्रष्टाचार करने की शिकायत की। उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर और ट्रेनी एएसपी धर्मेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुंच गए। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी अधिकारियों से किसानों के बीच बैठने के आग्रह पर अधिकारियों ने किसानों के बीच बैठकर सभी समस्याओं को नोट किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि समस्याओं का दस दिन में समाधान न होने की स्थिति में किसान प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर तहसील सदर अनिश्चितकालीन धरना देने और पटवारी कानूनगो का भ्रष्टाचार कम करने की मांग की।
यह भी पढ़ें : Ghaziabad News, UPPCL : गाजियाबाद में छह हजार लोगों ने कभी बिजली का बिल नहीं जमा किया, अब कटेगा कनेक्शन
भ्रष्टाचार कम न होने पर अपने स्तर से भ्रष्टाचार पकड़ने की तैयारी
किसानों ने कहा कि भ्रष्टाचार कम न होने पर अपने स्तर से भ्रष्टाचार पकड़ने की तैयारी करेंगे। तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी ने सभी से एकजुट रहने एक आहृवान किया। इसके बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने एक बजे राष्ट्रीय कृषि नीति रूपरेखा की प्रति जलाकर उसके प्रति अपना विरोध दर्ज कराया । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मोनू टिकरी , इंद्रपाल मलिक, मेजर चिंदोड़ी, वीरेंद्र, सुनील, बबलू, हर्ष चहल, अमित, रॉबिन, चिंटू, सुरेंद्र, सोनू, हरपाल, भोपाल, अंकित, डीके, विनय , विपुल, प्रतीक, हर्ष आदि मौजूद रहे।
Also Read
13 Jan 2025 09:42 PM
पंजाबी समाज के लोगों ने 'सुंदर मुंदरिये होए तेरा कौन बेचारा हो...' गाना गाकर लोहड़ी मनाईं। मेरठ में रात में पंजाबी बाहुल्य इलाकों में अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटी गई। और पढ़ें