उप्र स्थापना दिवस : आज देश ही नहीं पूरे विश्व में बढ़ रहा उत्तर प्रदेश का नाम- डॉक्टर सोमेंद्र तोमर
UPT | उप्र स्थापना दिवस पर मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, राज्यसभा सदस्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी व अन्य।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए रूबिना खातून, आसमां, रेशमा को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी गई।
Short Highlights
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को किया गया लाभान्वित
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का देखा गया मेरठ में सजीव प्रसारण
Uttar Pradesh Day Program in Meerut News : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिधियों व अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन
जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
हमारे पास अनेक उपलब्धियां हैं
राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश का नाम बढ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अनेक उपलब्धियां हैं। हमारा इतिहास गौरवान्वित करने वाला है।
जो पूरे हिन्दुस्तान में नहीं घूम सकता वह उत्तर प्रदेश में घूम ले
जिसे पूरे विश्व में घूमने का अवसर न मिले वह यदि सिर्फ हिन्दुस्तान में घूम ले तो मानो उसने पूरे विश्व का भ्रमण कर लिया और जो पूरे हिन्दुस्तान में नहीं घूम सकता वह उत्तर प्रदेश में घूम ले तो आपको लगेगा कि आप पूरे हिन्दुस्तान में घूम लिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में महाकुंभ की चर्चा हो रही है।
विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद ने अपने विचार व्यक्त किये
इस अवसर पर विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सराहनीय कार्य के लिए व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। जिला उद्योग केन्द्र के अंतर्गत मोबाइल रिपेयरिंग एंड सर्विसिंग हेतु रक्षित, दुग्ध डेयरी कार्य के लिए मनोज शर्मा एवं बुटिक कार्य हेतु पूजा देवी को चैक का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए रूबिना खातून
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए रूबिना खातून, आसमां, रेशमा को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी गई। माटीकला योजनान्तर्गत श्री नीटू सिंह व श्री हरवीर सिंह को चाक वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, एडीजी ध्रुवकान्त ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, बीएसएस आशा चौधरी, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, लाभार्थीगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।