लोकसभा चुनाव 2024 : RLD ने घोषित किए उम्मीदवार, बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को टिकट

UPT | जयंत चाैधरी

Mar 04, 2024 19:45

रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके…

Short Highlights
  • रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
  • ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुंचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे : जयंत
Meerut News : लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन से रालोद का हिस्सा तय होते ही जयंत चौधरी ने पत्ते खोल दिए हैं। बागपत से राजकुमार सांगवान को और बिजनौर से चंदन चौहान को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।
   
इनके नाम घोषित
बागपत लोकसभा क्षेत्र से डॉ. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा बिजनौर लोकसभा सीट से विधायक चंदन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। साथ ही विधान परिषद के लिए मथुरा से योगेश नौहार को मौका दिया गया है।
 

राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुँचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे! https://t.co/e2P2Z0QMs3

— Jayant Singh (@jayantrld) March 4, 2024
जयंत चौधरी ने ट्वीट किया
रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुंचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे।

Also Read