Ghaziabad News : गणतंत्र दिवस पर जीडीए द्वारा किया जाएगा मैराथन का आयोजन, ऐसे करवाएं अपना पंजीयन

UPT | 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर जीडीए द्वारा मैराथन का आयोजन

Jan 23, 2025 09:12

इसके लिए हेल्पलाइन सेन्टर (समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 06ः00) के बीच दूरभाष नं0 0120-4418384 एवं व्हाट्सऐप नं0 9990988004 (केवल व्हाट्सऐप के लिए) पर डिटेल भेजकर

Short Highlights
  • स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास होगी थीम
  • मधुबन बापूधाम योजना के राउंड अबाउट होगी दौड़
  • सामूहिक भागीदारी और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित                                    
Ghaziabad News : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर जीडीए द्वारा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जीडीए द्वारा मैराथन दौड़ का स्लोगन होगा RUN FOR REPUBLIC और इसकी थीम होगी स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास।

राउंडअबाउट पर विशेष मैराथन का आयोजन
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा 26 जनवरी 2025 को मधुबन बापूधाम योजना के राउंडअबाउट पर विशेष मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रातः 10:30 बजे से शुरू होगी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक भागीदारी और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करेगा।

विजेताओं को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा
इस मैराथन के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। विशेष रूप से, सीमित संख्या में प्रतिभागियों को टी-शर्ट और कैप प्रदान की जाएगी। इसी के साथ सभी विजेताओं को मैडल और ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे|

पंजीकरण दिनांक दिनांक 25 जनवरी दोपहर दो बजे तक
इसके लिए हेल्पलाइन सेन्टर (समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 06ः00) के बीच दूरभाष नं0 0120-4418384 एवं व्हाट्सऐप नं0 9990988004 (केवल व्हाट्सऐप के लिए) पर डिटेल भेजकर एवं  https://forms.gle/H5nTK2xTyGs11u6D9 (24*7) पर जाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण दिनांक दिनांक 25 जनवरी दोपहर दो बजे तक ही किया जा सकेगा।

आयोजन में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सभी नागरिकों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित करता है। आइए, इस गणतंत्र दिवस पर मिलकर स्वास्थ्य, उत्साह और देशभक्ति का उत्सव मनाएं।

Also Read