Shamli Encounter News : शामली एनकाउंटर के दौरान घायल STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, उपचार के दाैरान माैत

UPT | शामली एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार।

Jan 22, 2025 15:36

पूर्व में पीएसी में कंपनी कमांडर थे। 25 साल पहले STF में आए थे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने ददुआ और ठोकिया समेत कई मुख्य एनकाउंटर में भूमिका निभाई

Short Highlights
  • गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था उपचार
  • एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार थे मेरठ निवासी 
  • सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान हुए थे इंस्पेक्टर घायल
Shamli Encounter News : शामली में सोमवार रात मुठभेड़ के दाैरान घायल STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया। शामली में सोमवार की रात STF ने मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर किए थे। इसी दाैरान STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए थे। 

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज 
मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। डाक्टरों की टीम ने मंगलवार को सुनील के पेट से गोली निकाली थी। लेकिन उसके बाद से उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि STF इंस्पेक्टर की मौत की सूचना के बाद एक टीम गुरुग्राम भेजी गई है। 

मुकीम काला और कग्गा गैंग से मुठभेड़ 
शामली के झिझाना में सोमवार की रात STF मेरठ की मुकीम काला और कग्गा गैंग से मुठभेड़ हुई थी। झिझाना क्षेत्र के उदपुर गांव के पास STF और बदमाशों के बीच करीब 40 राउंड फायरिंग हुई थी। दोनों ओर से करीब 30 मिनट तक जमकर गोलीबारी हुई थी। इसी मुठभेड़ में STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लगी थी। 

इंस्पेक्टर सुनील ने अपनी एके 47 से किए थे फायर
एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील ने अपनी एके 47 से फायर किए थे। जबकि टीम के अन्य साथी प्रमोद कुमार ने पिस्टल से तीन, जयवीर सिंह ने एक, हेड कांस्टेबल प्रीतम सिंह ने दो और अन्य ने एक-एक फायर किया था। शहीद STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार कुख्यात दस्यु ददुआ, दस्यु ठोकिया एनकाउंटर में भी शामिल रहे थे। 

मेरठ के मसूरी गांव के निवासी
एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर सुनील मेरठ के मसूरी गांव के निवासी हैं। सुनील पूर्व में आर्म्स फोर्स में थे। पूर्व में पीएसी में कंपनी कमांडर थे। 25 साल पहले STF में आए थे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने ददुआ और ठोकिया समेत कई मुख्य एनकाउंटर में भूमिका निभाई थी। 

Also Read