Meerut News : एसटीएफ ने कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में पूर्व सभासद सार्थक को दबोचा

UPT | मेरठ एसटीएफ ने बुलंदशहर से पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक को गिरफ्तार कर लिया।

Dec 13, 2024 22:41

शुक्रवार को एसटीएफ और स्वाट टीम ने रिक्की को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए रिक्की अपने ठिकाने बदल रहा था।

Short Highlights
  • बुलंदशहर से पकड़ा गया पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक 
  • अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरणकांड में था फरार    
  • आरोपी पूर्व सभासद ने बुलंदशहर में बनाया हुआ था अपना ठिकाना 
Meerut News : अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण  कांड मामले में पुलिस और एसटीएफ अब तक 5 से अधिक गिरफ्तारी कर चुकी है। आज शुक्रवार को बिजनौर पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने बुलंदशहर से पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक को गिरफ्तार कर लिया।

रिक्की की गिरफ्तारी से सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण के राज खुलेगा
माना जा रहा है कि रिक्की की गिरफ्तारी से कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण के राज खुलेगा। पूर्व सभासद रिक्की उर्फ सार्थक दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था। वो दो दिन से बुलंदशहर में अपना ठिकाना बनाए हुआ था। एसटीएफ और बिजनौर पुलिस रिक्की तक सर्विलांस के माध्यम से पहुंची है।

यह भी पढ़ें : मेरठ में बेखौफ मनचले : छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा के बाल पकड़कर खींचा, दीवार में मारा सिर

पुलिस से बचने के लिए रिक्की अपने ठिकाने बदल रहा था
एसटीएफ और बिजनौर पुलिस लवी पाल के साथ रिक्की समेत अन्य लोगों की तलाश का रही थी। आज शुक्रवार को एसटीएफ और स्वाट टीम ने रिक्की को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए रिक्की अपने ठिकाने बदल रहा था।

रिक्की दो दिन से बुलंदशहर में
कॉमेडियन सुनील पाल का मामला खुलने के बाद से वो दिल्ली और उत्तराखंड में पुलिस से बचने के लिए घूम रहा था। रिक्की दो दिन से बुलंदशहर में था। शुक्रवार सुबह एसटीएफ मेरठ और बिजनौर पुलिस ने बुलंदहशर के एक मकान से उसे गिरफ्तार किया है।

छत से कूदकर भागने की कोशिश की
एसटीएफ और बिजनौर पुलिस ने जब मकान में छापा मारा तो रिक्की ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की। लेकिन उसको दबोच लिया गया। एसटीएफ टीम पूर्व सभासद रिक्की को गोपनीय जगह लेकर जाकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा : 9 लड़कियों समेत 76 लोग गिरफ्तार, विदेशी नागरिकों को ऐसे लगाता थे चूना

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री को लूटने के लिए लवी ने बनाया गैंग 
बिजनौर के लवी पाल ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को लूटने के लिए गैंग बनाया। इस गैंग में बिजनौर के अलावा गाजियाबाद का नामी बदमाश भी शामिल है। लवी से उसकी दोस्ती थी। पुलिस रिक्की, अर्जुन, आजिम और सैफू के बयान को क्रॉस चेक कर रही है।

केस में अब तक इन लोगों के नाम आए सामने
दोनों अभिनेताओं के अपहरण के मामले में बिजनौर निवासी लवी पाल, अर्जुन कर्णवाल, पूर्व सभासद सार्थक उर्फ रिक्की, अजीम, सैफुद्दीन के नाम सामने आए। 

Also Read