मेरठ के लापता तीन बच्चे लौटे : गए थे हरिद्वार घूमने, पैसे खत्म होने पर आ गए वापस... 

UPT | मेरठ के लापता तीन बच्चे लौटे

Jul 04, 2024 17:14

मेरठ के तीन बच्चे - मयंक जाटव, विराट शर्मा और अंशुमन उर्फ काशी - दोपहर के समय अचानक लापता हो गए थे।

Meerut News : मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक घटना ने स्थानीय प्रशासन और परिवारों को चिंता में डाल दिया था। जयभीमनगर के पीर वाली गली के तीन बच्चे - मयंक जाटव, विराट शर्मा और अंशुमन उर्फ काशी - दोपहर के समय अचानक लापता हो गए थे। यह खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें : हाथरस सत्संग हादसा : जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में याचिका दायर, संसद में उठा मामला

यह है पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तुरंत आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। परिवार के सदस्य और पड़ोसी भी बच्चों की खोज में जुट गए। लगभग 12 घंटे की चिंता और खोजबीन के बाद, रात करीब डेढ़ बजे तीनों बच्चे सकुशल अपने घर लौट आए। उनके लौटने से परिवारों और पुलिस को बड़ी राहत मिली।



बच्चे गए थे हरिद्वार घूमने
बच्चों ने बचाया कि वे घर से पैदल चलकर मेडिकल तक गए, फिर वहां से टेम्पो लेकर बेगमपुल पहुंचे। बेगमपुल से उन्होंने रोडवेज बस पकड़ी और हरिद्वार पहुंच गए। हरिद्वार में घूमने के बाद, जब उनके पैसे खत्म होने लगे, तो वे वापस मेरठ लौट आए।बच्चों की इस हरकत ने न केवल उनके परिवारों को, बल्कि पूरे इलाके को चिंतित कर दिया था। हालांकि, उनके सुरक्षित लौटने से सभी को राहत मिली। 

Also Read