Weather Update : हवा में नमी के साथ बादल, जानिए आज 25 दिसंबर को मौसम का हाल

UPT | मौसम का मिजाज

Dec 25, 2024 21:22

उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय पड़ रहा घना कोहरा अभी इस पूरे महीने जारी रहेगा। इसकी चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। 

Short Highlights
  • हल्की धूप के साथ क्रिसमस के दिन की शुरुआत
  • आसमान पूरी तरह से साफ लेकिन शीत लहर का प्रकोप
  • देर रात मेरठ में हुई बारिश के बाद एक्यूआई में कमी
Weather News : आज क्रिसमस 25 दिसंबर को मेरठ का मौसम काफी बदला हुआ है। सुबह की शुरुआत तेज ठंडी हवाओं और आसमान में हल्के बादलों के साथ हुई। लेकिन कुछ देर बाद आसमान साफ हो गया। हालांकि कुछ जिलों में आज कोहरा है। पश्चिम यूपी में आसमान साफ है लेकिन शीत लहर का प्रकोप है।  
आज 25 दिसंबर मेरठ का मौसम बदला है।

मंगलवार की देर रात मौसम का मिजाज बदलने से
मंगलवार की देर रात मौसम का मिजाज बदलने से हवा के रूख में तेजी आई है। इस समय पूर्वी जिलों में उत्तर-पश्चिम हवाओं में नमी के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। इसके चलते बुधवार को सुबह धूप बेअसर साबित हुई है। पिछले दिन के मुकाबले आज बुधवार को ठंड कुछ और अधिक हो गई है। जिस तरह का मौसम आज सुबह से बना हुआ है। उससे दिन में धूप बेअसर ही रहेगी। 

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : 28 दिसम्बर को पीएम मोदी का गाजियाबाद दौरा प्रस्तावित, आनंद विहार RRTS स्टेशन का करेंगे लोकार्पण

बर्फबारी का असर
मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में फिर से बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी का असर यूपी के मौसम पर पड़ रहा है। इसी के कारण ठंडी हवाएं चल रही है। आने वाले दिनों में ऐसे मौसम बने रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि कोहरा पड़ने के साथ गलन बढ़ेगी। 

इन जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि मेरठ, मुजफ्फरनगर,बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर के अलावा पूर्वी जिलों  महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के इलाकों में कोल्ड डे और कुछ जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें : Kannauj Rape Case: कोर्ट ने नवाब सिंह के जब्त होटल को खोलने के दिए आदेश, स्टे होने के बाद किया था सील... कोर्ट ने प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

इन जिलों में रहेगा घना कोहरा 
उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय पड़ रहा घना कोहरा अभी इस पूरे महीने जारी रहेगा। इसकी चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। गोरखपुर,देवरिया, बस्ती,  संत कबीर नगर, गोंडा, कुशीनगर, सीतापुर,लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव  और शाहजहांपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा रहेगा। 

Also Read