Mirzapur News : छूट की आड़ में हरे पेड़ों की कटाई कर मलाई काट रहे तस्कर, वन विभाग मौन...

UPT | मिर्जापुर में धड़ल्ले से हो रही पेड़ों की कटाई।

Jun 07, 2024 17:16

सरकार ने किसानों को अपने खेत में लगाए गए कुछ प्रजाति के पेड़ों के कटान की छूट दी है। लेकिन, इस छूट की आड़ में लकड़ी माफिया मानक के विपरीत हरे पेड़ों की कटान कर मलाई काट रहे हैं। मोटा मुनाफा...

Mirzapur News : सरकार ने किसानों को अपने खेत में लगाए गए कुछ प्रजाति के पेड़ों के कटान की छूट दी है। लेकिन, इस छूट की आड़ में लकड़ी माफिया मानक के विपरीत हरे पेड़ों की कटान कर मलाई काट रहे हैं। मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। संबंधित विभाग कान में तेल डालकर बैठा हुआ है। आलम यह है कि विकास खंड हलिया में किसानों की आड़ में लकड़ी तस्कर और माफिया धड़ल्ले से हरे पेड़ काटकर क्षेत्र को वीरान बना रहे हैं। नियम के अनुसार, किसान को अपनी जमीन में लगाए गए पेड़ को काटने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है, लेकिन बिना अनुमति के ही हरे पेड़ों को काट कर बेच दिया जा रहा है। इसके बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

लकड़ी माफिया की जंगली पेड़ों पर नजर
जंगली पेड़ों पर भी लकड़ी माफिया की नजर लग गई है। एक तरफ सरकार पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों पौधारोपण करा रही है, वहीं लकड़ी माफिया हरे पेड़ों को काटकर पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहे हैं। लकड़ी माफिया हरे पेड़ों को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर हलिया वन विभाग कार्यालय के सामने से दिन रात गुजर रहे हैं, लेकिन वन विभाग मौन बना हुआ है। आरोप है कि वन विभाग की मिलीभगत से यह सारा खेल चल रहा है। वन विभाग विश्व पर्यावरण दिवस के नाम पर सिर्फ फोटोबाजी कर रहा है।

Also Read