मिर्जापुर में सीएम योगी की रैली : जनता से बोले- 'जिन्होंने आपको मेडिकल कॉलेज के लिए तरसाया, उन्हें वोट के लिए तरसा दीजिए'

UPT | मिर्जापुर में सीएम योगी की रैली

May 26, 2024 16:15

योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थी।

Short Highlights
  • मिर्जापुर में सीएम योगी की रैली
  • सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
  • विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर का किया जिक्र
Mirzapur News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित थी। सीएम योगी ने कहा कि हम पीएम मोदी के नेतृ्त्व में नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। 10 वर्ष के अंदर हमने गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से चेहरा, जाति और मजहब देखकर नहीं, बल्कि सबका साथ और सबका विकास वाले मंत्र के साथ कार्य किया है।

विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर का किया जिक्र
सीएम योगी ने कहा कि 'यहां पहले नवरात्रि के दौरान लोग सशंकित रहते थे कि पता नहीं कब क्या हो जाए, वहीं आज मां विन्ध्यवासिनी का कॉरिडोर निर्माण के अंतिम चरण में है। अब लाखों श्रद्धालु मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन कर सकते हैं। रोप वे की सुविधा त्रिकोण में शुरू हो रही है। अब किसी श्रवण कुमार को अपने बुजुर्ग मां-बाप को कांवड़ में ले जाकर दर्शन कराने की नौबत नहीं आएगी। मई का महीना है। याद कीजिए 2014 के पहले, यहां की आम जनता एक-एक बूंद पानी के लिए तरसती थी। लेकिन हर घर नल योजना से आज यहां पानी पहुंच रहा है।'

सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 'चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने आजादी के बाद सर्वाधिक समय तक शासन किया। जिन लोगों की नीतियों के कारण ये क्षेत्र नक्सलवाद की चपेट में आया था, जिन लोगों ने यहां के संसाधनों पर खनन माफिया को कब्जा करने की छूट दी थी, जिन लोगों ने आपको मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय के लिए तरसाया था, उन्हें आप वोट के लिए तरसा दीजिए।'

Also Read