मतदान का बहिष्कार करने वालों को अनुप्रिया पटेल ने मनाया : जानिए क्यों हनुमान पड़रा के निवासी उपचुनाव से दूर रहना चाहते थे 

UPT | मिर्जापुर के मंझवा विधानसभा क्षेत्र के हनुमान पड़रा पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल।

Nov 09, 2024 19:17

मिर्जापुर के मंझवा विधानसभा क्षेत्र के हनुमान पड़रा के मतदाता अपनी बस्ती को औद्योगिक क्षेत्र में बदलने के फैसले से नाराज होकर उपचुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ले चुके थे। इस खबर के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने तत्काल हनुमान पड़रा का दौरा किया।

mirzapur News : मंझवा विधानसभा क्षेत्र के हनुमान पड़रा के निवासी, अपनी बस्ती को औद्योगिक क्षेत्र में बदलने के फैसले से नाराज होकर, उपचुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ले चुके थे। क्षेत्र के लोग इस चुनाव बहिष्कार के माध्यम से सरकार को अपनी नाराजगी का संदेश देना चाहते थे। इसी खबर के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने तत्काल हनुमान पड़रा का दौरा किया। इसके अलावा, उन्होंने मंझवा विधानसभा के अन्य इलाकों जैसे बीरमौवा, नकहरा, एसडी पब्लिक स्कूल नकहरा, सिरसी बघेल, छीतपुर लौरिया, अमोई, और राजापुर विधानसभा सिटी में भी लोगों से संपर्क किया और एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में अपील की।

औद्योगिक क्षेत्र में बदलने के फैसले के विरोध में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था
जब अनुप्रिया पटेल को यह पता चला कि हनुमान पड़रा के निवासियों ने औद्योगिक क्षेत्र में बदलने के फैसले के विरोध में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है, तो वे तुरंत वहां पहुंचीं। लोगों ने उन्हें बताया कि इस क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए जाने से उनके जीवन पर गहरा असर पड़ेगा और वे इसे अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानते हैं। केंद्रीय मंत्री ने हनुमान पड़रा के निवासियों को भरोसा दिलाया कि समस्या का समाधान केवल वोट बहिष्कार से नहीं, बल्कि मतदान में अधिकतम भागीदारी से होगा। उन्होंने समझाया कि मतदान में अधिक से अधिक हिस्सा लेने से यह संदेश पहुंचेगा कि हनुमान पड़रा एक जीवंत और आबादी वाला क्षेत्र है न कि औद्योगिक क्षेत्र। 

एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील 
अनुप्रिया पटेल ने लोगों से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को भारी बहुमत से जीत दिलाएं, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान आसान हो सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का उचित समाधान अवश्य किया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल,मंडल मंत्री संजय मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल (एस) राजेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा विद्या शंकर मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। 

ये भी पढ़े : अलीगढ़ में मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ बोले-AMU को चलाने में देश की जनता के टैक्स का पैसा लगा, इसलिए एसटी-एससी और ओबीसी को यहां मिले आरक्षण 

Also Read