Mirzapur News : सपा ने कलेक्ट्रेट पर गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर मांगा इस्तीफा, राष्ट्रपति के नाम सौंपा मांग पत्र

UPT |  प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता

Dec 19, 2024 17:55

मिर्जापुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी ने...

Mirzapur News : मिर्जापुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी ने पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रकाश शुक्ला व नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर, उपजिलाधिकारी भरत लाल को ज्ञापन सौपा। 

गृह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट से हटाने की मांग
इस दौरान समाजवादी पार्टी के मिर्जापुर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने संविधान निर्माण डॉ आंबेडकर के प्रति जो कहा वह निंदनीय है। आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को नहीं मानती। कहा कि संविधान की शपथ लेने वाले बाबा साहब के नाम लेने को गुनाह मानते हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट से हटाने की मांग की। 

यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह पटेल, मुन्नी यादव, राजेश भारतीय, कौशिक कन्नौजिया, दामोदर मौर्या, भरतलाल बिन्द, सूरज यादव, राजकुमार यादव, रिजवान अली, गगन मौर्या, सलीम बादशाह, जमाल अहमद, रवि सोनकर, मनोज चैहान, अनुपम बिन्द, अंकुर यादव, श्यामअचल यादव, अखिलेश यादव, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।

Also Read