Mirzapur News : महामहिम राज्यपाल के आगमन की तैयारी, जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

UPT | निरीक्षण

Dec 18, 2024 18:15

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 19 दिसंबर को मीरजापुर जिले के तहसील चुनार के ग्राम जंगलमोहाल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगी।

Mirzapur News : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 19 दिसंबर को मीरजापुर जिले के तहसील चुनार के ग्राम जंगलमोहाल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

कार्यक्रम की तैयारियों पर निर्देश
जिलाधिकारी ने हेलीपैड निर्माण के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। इसके साथ ही, उन्होंने उपजिलाधिकारी चुनार को अधिकारियों, कर्मचारियों, वीआईपी और मीडिया के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने के साथ बैरिकेडिंग, मंच निर्माण और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।

लाभार्थियों की सूची तैयार करने का आदेश
राज्यपाल के इस कार्यक्रम में लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत लाभ वितरण का भी आयोजन होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय को लाभार्थियों की सूची तैयार करने और योजनाओं का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।



पंचायत भवन और अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम जंगलमोहाल के पंचायत भवन और अन्नपूर्णा भवन का भी दौरा किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि आस-पास की सरकारी जमीनों की मापी कराई जाए और चिन्हित जमीनों पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जाए।

अधिकारियों की मौजूदगी
इस मौके पर उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।जिलाधिकारी द्वारा किए गए इस निरीक्षण और निर्देश से साफ है कि राज्यपाल के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है और कार्यक्रम की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Also Read