जिले के कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा निवासी विकास चेरो (21 वर्ष) पुत्र रामसिंगार चेरो, राहुल पासवान (26 वर्ष) पुत्र ज्वाला पासवान, कृष्णा पासवान (24 वर्ष) पुत्र लौटन पासवान बाइक से तेलगुड़वा की तरफ से घर लौट रहे थे। गांव के बिलरुआ टोला के पास सड़क पर बने बड़े गड्ढे में पड़कर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।