Mirzapur News : डेढ़ वर्षीय मासूम रिया की ड्रम में डूबकर मौत, परिजनों में मचा हड़कंप

UPT | डेढ़ वर्षीय मासूम रिया की ड्रम में डूबकर मौत।

Dec 09, 2024 20:11

मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे स्टील के ड्रम के पानी में डूबकर डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो....

Mirzapur News : मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे स्टील के ड्रम के पानी में डूबकर डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गयी। कुछ देर बाद परिवार की नज़र पड़ी तो परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान भागे। जहां डॉक्टर आरएस वर्मा ने बालिका को मृत घोषित कर दिया।



सुबह आंगन में खेल रही थी मासूम
बताया गया कि सुगापाख गांव निवासी संतोष आदिवासी की करीब डेढ़ दो वर्षीया पुत्री रिया आज सुबह आंगन में खेल रही थी। परिवार के लोग अपने काम में लगे थे। खेलते-खेलते बालिका ड्रम के पास पहुंच गई। उसे पकड़ कर खड़ी हुई। पानी को छूने के प्रयास में वह ड्रम में सिर के बल जा गिरी। जब परिवार की नजर पड़ी तो दौड़ कर उसे निकाला गया। उसके न बोलने और कोई हरकत शरीर में न होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गए।

ये भी पढ़ें : Sant Kabir Nagar News : सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर बाईपास निर्माण बना रोड़ा, स्थानीय लोग परेशान

परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल
जहा चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बालिका के मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हैं।

ये भी पढ़ें : बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार : गुजरात से लाया जा रहा था 25 हजार का इनामी, डीआईजी से बहन की गुहार
 

Also Read