Mirzapur News : पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में चला टीबी जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को दी गई जानकारी

UPT | स्कूली बच्चों को टीवी जागरूकता का ज्ञान दिया गया

Dec 07, 2024 19:13

मिर्जापुर जिले के नरायनपुर विकास खंड स्थित राम ललित सिंह पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, कैलहट में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया...

Mirzapur News : मिर्जापुर जिले के नरायनपुर विकास खंड स्थित राम ललित सिंह पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, कैलहट में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने भाग लिया। उन्होंने छात्राओं को टीबी के लक्षण और उससे बचाव के बारे में विस्तार से बताया।

टीबी मरीजों के लिए नि:शुल्क जांच और इलाज की सुविधा
इस दौरान, सतीश शंकर यादव ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के मरीजों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली नि:शुल्क जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही, सरकार टीबी के मरीजों को पोषण योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह भी प्रदान कर रही है, जो इलाज के दौरान उनके खाते में भेजे जाएंगे।



छात्रों को किया प्रेरित
इसके साथ ही सतीश शंकर यादव ने छात्राओं से उम्मीद जताई कि वे अपने आसपास के लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करें और संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजने का कार्य करें। उनका मानना था कि इस तरह से हम प्रधानमंत्री के लक्ष्य 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने छात्रों को इस प्रयास में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय प्रबंधक ने की सराहना
विद्यालय प्रबंधक अनमोल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर टीबी जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय और समुदाय के सभी सदस्य इस मिशन में पूरी तरह से शामिल होंगे, ताकि टीबी का सफाया किया जा सके। 

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस जागरूकता कार्यक्रम में क्षय विभाग के इफ्तिखार अहमद, अखिलेश यादव, मनभावन के अलावा विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया और छात्रों को टीबी के प्रति जागरूक किया।

ये भी पढ़ें- संभल पर मियां-बीवी में दंगल : शौहर बोला- तू मुसलमान नहीं काफिर है, तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाला

Also Read