कलेक्ट्रेट सभागार में संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर डीएम ने बैठक की। जिलाधिकारी ने बाढ़ कंट्रोल रूम में 8-8 घण्टे शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम्य विकास विभाग एवं नगर पालिका व पंचायत चूने का छिड़काव व आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित कराए । ताकि संक्रामक बीमारियों से लोगों को बचाया जा सकें।