मिर्जापुर न्यूज : डीएम ने इंटर व हाई स्कूल की मेरिट सूची में आने वाले बच्चों को किया सम्मानित

UPT | सफल छात्राओं के साथ डीएम

Apr 25, 2024 21:37

जनपद की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाफल की मेरिट सूची में एक से 10 तक स्थान प्राप्त करने वाले सभी 45 परीक्षार्थियों को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा...

Mirzapur News (Santosh Gupta) : जनपद की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाफल की मेरिट सूची में एक से 10 तक स्थान प्राप्त करने वाले सभी 45 परीक्षार्थियों को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में सम्मानित करते हुए पुष्प, अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, चाकलेट एवं अन्य वस्तुएं देकर सम्मानित किया। 

अब अपनी सही दिशा चुनने का समय
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी मेघावी एवं अच्छी मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभमानाएं व बधाई देते हुये कहा कि आप सभी को इंटर व हाई स्कूल पास करने के बाद आगे इंटर व ग्रेजुएट की पढाई करनी है। अब यह समय है कि अपने को किस दिशा में ले जाना है। किसी को डाक्टर, टीचर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस आदि सहित किस क्षेत्र में जाना है यह तय करने का वक्त है। जिलाधिकारी ने कहा कि हाई स्कूल व इंटर एक ऐसी कक्षा होती है जहां आप अपने जीवन की दिशा निर्धारित कर सकते है। उन्होंने कहा कि यही कैरियर बनाने का अच्छा समय है इसका सदुपयोग करें। आगे भी लगन व मेहनत से पढाई करें और अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाए। 
 
इंटर और हाईस्कूल में जनपद के 45 बच्चें टॉप टेन में शामिल
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुये बताया कि यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 में जनपद में हाईस्कूल में 37456 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट में 31225 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा दिनांक 20 अप्रैल को परीक्षाफल घोषणा किया गया। जनपद में हाईस्कूल के 32950 तथा इण्टरमीडएट के 23357 छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल से 25 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट से 20 परीक्षार्थी जनपद मेरिट सूची में 1 से 10 तक सम्मिलित है। 

5 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट के प्रदेश की मेरिट सूची में भी शामिल
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 5 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट के प्रदेश की मेरिट सूची में सम्मिलित है। प्रदेश स्तर में सम्मिलित परीक्षार्थियों में इण्टरमीडिएट में दीपिका दूबे नौवें स्थान पर तथा जनपद में प्रथम स्थान पर रही। कुशाग्र मौर्य, रिकी मौर्या, सिमरन यादव तथा रिया सिंह प्रदेश में दसवें स्थान तथा जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह में संबंधित विद्यालय के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Also Read