मिर्जापुर पहुंचे डायरेक्टर जनरल : नमामि गंगे परियोजना के तहत कार्यों का निरीक्षण कर एसटीपी संचालन के दिए निर्देश

UPT | जानकारी लेते डायरेक्टर जनरल

Mar 13, 2024 16:11

मिर्जापुर जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत नगर पालिका के अन्तर्गत चल रहे कार्यो का बुधवार को डायरेक्टर जनरल नमामि गंगे द्वारा निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया गया। नई दिल्ली से आए नमामि गंगे...

Mirzapur News : मिर्जापुर जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत नगर पालिका के अन्तर्गत चल रहे कार्यो का बुधवार को डायरेक्टर जनरल नमामि गंगे द्वारा निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया गया। नई दिल्ली से आए नमामि गंगे के डायरेक्टर जनरल बृजेंद्र स्वरूप ने जनपद में भ्रमण कर प्रगति कार्य को देखते हुए जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फतहा में निर्माणाधीन एसटीपी कार्य के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उनका स्वागत अभिनन्दन करते हुए जनपद में कराए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी ।

ड्रेनेज के लिए बड़े नाले का रखा गया प्रस्ताव
इस दौरान गंगा के किनारे निर्माणाधीन एसटीपी परियोजना फतहा के गंगा नदी कटान को रोकने तथा शहर में ड्रेनेज, बड़ा नाला बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसको लेकर डायरेक्टर जनरल ने मुख्य अभियन्ता जल जीवन मिशन ग्रामीण को सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। निरीक्षण से पूर्व डायरेक्टर जनरल बृजेंद्र स्वरूप ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन किए और फिर पक्का पोखरा स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता जल जीवन मिशन ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत मां गंगा में गिरने वाले 18 चिह्नित नालों को टैप कर उसे शोधित करने हेतु नमामि गंगे प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत 129.08 करोड़ की लागत से 8.5 एमएलडी क्षमता की दो नग नई एसटीपी, एक नग पंपिंग स्टेशन तथा पुरानी 14 एमएलडी एसटीपी पक्का पोखरा का रिहैबिलिटेशन का कार्य परियोजना प्रबंधन गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई यूपी जल निगम (ग्रामीण) कार्यालय वाराणसी द्वारा किया जा रहा है।

विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण बंद है एसटीपी
बताया गया कि रिहैबिलिटेशन का कार्य लगभग 98.5 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके बाद बिसुंदरपुर में 8.5 एमएलडी क्षमता के एसटीपी का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि दोनों एसटीपी का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। विद्युत कनेक्शन न होने के कारण अभी एसटीपी संचालित नहीं किया जा रही है। इस पर डायरेक्टर जनरल नमामि गंगे के द्वारा विभाग को सख्त निर्देश दिया गया कि 31 मार्च से पहले विद्युत कनेक्शन कर दिया जाए तथा एसटीपी संचालित कर दी जाए। जिससे गंगा नदी में गिरने वाले नाले बंद हो जाएं। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण वाराणसी परियोजना अभियंता एवं थर्ड पार्टी एनजी इंजीनियर की टीम मौजूद रही।

Also Read