Sonbhadra News : शिक्षकों ने प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस, नई पेंशन प्रणाली का विरोध, ये हैं मांगें...

UPT | काली पट्टी बांधकर कार्य करते शिक्षक

Apr 01, 2024 16:48

अटेवा (ऑल टीचर्स एंड इंपलाइज वेलफेययर एसोसिएशन) के आह्वान पर सोनभद्र में सोमवार को अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में शिक्षकों और...

Sonbhadra News (Gyan Prakash Chaturvedi) : अटेवा (ऑल टीचर्स एंड इंपलाइज वेलफेययर एसोसिएशन) के आह्वान पर सोनभद्र में सोमवार को अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर नई पेंशन प्रणाली का विरोध किया और पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

नई पेंशन व्यवस्था से भरण-पोषण कठिन
अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2005 से शिक्षकों और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त करके नई पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गयी है। इसके अंतर्गत नई पेंशन व्यवस्था में रिटायर होने वाले शिक्षक और कर्मचारियों को 700 रुपये, 1000, 1400 और 2000 पेंशन के रूप में मिल रही है। इससे सेवानिवृत होने के बाद भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा है। लोग पीड़ादायक जीवन जीने पर मजबूर हैं। अटेवा जिला महामंत्री सूर्य प्रकाश ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। इसी के लिए हमारा आंदोलन चल रहा है। यदि सरकार हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो शिक्षक और कर्मचारी सदैव सरकार कि इस गलती का विरोध करते हुए आंदोलन करेंगे।

काली पट्टी बांधकर किया कार्य
करमा ब्लॉक के अध्यक्ष मनोज पटेल, रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के अध्यक्ष अजय कुशवाहा, चतरा ब्लॉक के अध्यक्ष राम मूर्ति, घोरावल ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश बैस, चोपन ब्लॉक के अध्यक्ष बीएन सिंह, कोन ब्लॉक के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, दुद्धी ब्लॉक के अध्यक्ष मनोज यादव, बभनी ब्लॉक के अध्यक्ष संतोष यादव, म्योरपुर ब्लॉक के अध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में सभी ब्लाकों में काली पट्टी बांधकर शिक्षक और कर्मचारियों ने नई पेंशन व्यवस्था का विरोध किया। इस विरोध कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थल पर बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना शैक्षणिक और अन्य कार्य किए। 

इन लोगों ने जताया विरोध
काला दिवस कार्यक्रम में सर्वेश तिवारी, उमा सिंह पटेल, रवि प्रकाश सिंह मौर्य, प्रभाशंकर मिश्र, दिनेश दुबे, बलराम कृष्ण यादव, मोहम्मद आरिफ, राजेश कुमार, अरुण तिवारी, कमलेश सिंह, राधेश्याम पाल, रामगोपाल यादव, राजबहादुर सिंह, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह कुशवाहा, संतोष कुमार, प्रदीप गुप्ता, नितेश मौर्य, देवेंन्द्र कुशवाहा सहित हजारों शिक्षक और कर्मचारियों ने अपने बांह पर काली पट्टी बांधकर नई पेंशन व्यवस्था का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने कि मांग की।

Also Read