Sonbhadra News : सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लोगों को किया गया जागरूक

Uttar Pradesh Times | सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत लोगों को किया गया जागरूक

Jan 07, 2024 18:31

अनपरा हिण्डालको रेनुसागर परिसर स्थित जनवरी माह सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आदित्य बिड़ला इण्टरमीएट कॉलेज में जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। जहां हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आरपी सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Sonbhadra News : अनपरा हिण्डालको रेनुसागर परिसर स्थित जनवरी माह सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आदित्य बिड़ला इण्टरमीएट कॉलेज में  जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। जहां हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आरपी सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं और सभी शिक्षक व अन्य लोगों ने भागीदारी की। यह रैली कॉलेज से चलकर घूमते हुए कॉलेज पहुंच कर समाप्त हुई।

सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे रेनूसागर पावर डिवीजन के प्रमुख आरपी सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी। जिसके चलते उन्होंने ड्राईविंग करते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट बांधने को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अनिवार्य बताया। साथ ही कहा कि हमारा प्रबंधन सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सदैव जागरूक है। हमारा प्रयास है, कि सभी में जागरूकता पैदा करना जरूरी है, जिससे हम शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।आज हमारे प्रबंधन के अधिकारी, कर्मचारी, ऑफ द जॉब सेफ्टी की महिलाएं, घरेलू महिलाएं व बच्चों ने सहभागिता कर पुनीत कार्य किया है और सभी को सड़क सुरक्षा का सन्देश दिया है। मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक व टीम की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी।

साइकिल स्लो रेस प्रतियोगिता 
 रैली के पश्चात साइकिल स्लो रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऑफ द जॉब सेफ्टी की महिलाएं, प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी विद्यालय के छोटे व बड़े बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा उन्हें उत्सावर्धन हेतु आकर्षक उपहार व मेडल दिए। अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी कैप्टन रोहित देव फरासी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षित ड्राईविंग की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन आयोजक टीम के संयोजक ट्रांसपोर्ट अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिशिता महिला मंडल कि प्रमुख इंदू सिंह, शैलेश विक्रम सिंह, गुलशन तिवारी, मयंक श्रीवस्तव, नविंद्र पाठक, संजय श्रीमाली, सुधाकर अन्नामलाई, मृदुल भरद्वाज, अरविन्द सिंह, संदीप यावले, राजेश सैनी, आरसी पांडेय, विद्या चटर्जी, शैलेंद्र सिंह, अभिनीत सिंह, केआर संतोष, एके राय सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Also Read