Sonbhadra News : कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की हुई बैठक, हीट वेव से बचाव के लिए दी गई सलाह

UPT | कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

May 06, 2024 18:25

बैठक में उपस्थित समस्त आपदा मित्रों को विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक करने, स्कूल के उपस्थित छात्राओं व अध्यापकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं अन्य माध्यमों के...

Sonbhadra News (Gyanprakash Chaturvedi ) : सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहदेव मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद के मस्त चयनित आपदा मित्रों के साथ हीट वेव से बचाव के लिए जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।

पंपलेट और पोस्टर उपलब्ध कराया गया
उक्त बैठक में उपस्थित समस्त आपदा मित्रों को विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक करने, स्कूल के उपस्थित छात्राओं व अध्यापकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं अन्य माध्यमों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस को आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता पंफ़्लेट/पोस्टर विशेष कर हीटवेव से बचाव पंपलेट/पोस्टर उपलब्ध कराया गया। उन्हें यह निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों/माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा ग्राम पंचायत केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों व ग्राम स्तर पर लगाए जाने वाले वोटिंग बूथ पर उक्त पोस्ट को चिपकाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य अवश्य रूप से करें। 

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में जनपद के जिला प्रोबेशन अधिकारी/ अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/ ज़िला सूचना अधिकारी/अपर जिला सूचना अधिकारी एवं जनपद के जिला आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही आपदा मित्र अनुज, सिकंदर, हरेंद्र, उमेश, दीपक, रितेश, दयानंद , गंगाजल, अनीता, कंचन आदि उपस्थित रहे।

Also Read