Sonbhadra News : तेल भराकर निकल रही ट्रेलर ने बस को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री 

UPT | बाल-बाल बचे यात्री 

May 07, 2024 18:37

वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से मंगलवार की सुबह एक ट्रेलर तेल भराकर जैसे ही मुख्य मार्ग पर आया कि तभी बिण्डनगंज से मिर्जापुर जा रही रोडवेज बस आ गई। इस...

Sonbhadra News (Gyanprkash Chaturvedi) : चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक पेट्रोल पंप से तेल भराकर निकल रही ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी। गनीमत रहा कि इस दुर्घटना में बस सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से मंगलवार की सुबह एक ट्रेलर तेल भराकर जैसे ही मुख्य मार्ग पर आया कि तभी बिण्डनगंज से मिर्जापुर जा रही रोडवेज बस आ गई। इस दौरान रोडवेज चालक कुछ समझ पाता ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। इसके बाद अफरा तफरी मच गई। गनीमत रहा कि इस दुर्घटना में बस सवार सभी यात्री बाल बाल बच गये। दुर्घटना के बाद संड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। 

चालकों की गति सीमा से ज्यादा होती है
गौरतलब है कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें असमय काल के गाल में लोग समा चुके हैं। धीरे-धीर यह स्थान दुर्घटना बाहूल्य होता जा रहा है। चुंकि जब गाड़ियां चोपन से रॉबर्ट्सगंज की तरफ जाती हैं तो रिलायंस पेट्रोल पंप के पास घुमाव के साथ-साथ ढलान भी जहां वाहन चालकों की गति सीमा ज्यादा रहती है। वहीं पेट्रोल पंप से तेल भराकर निकल रहे वाहन बिना सतर्कता के सीधे मुख्य मार्ग पर आते हैं। इसिलिए अक्सर एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाएं हो जाती हैं। लोगों ने इस समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है, ताकि इस समस्या का उचित उपाय हो सके। जिससे दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लग सके।

Also Read