अनुप्रिया पटेल ने फिर लिखा सीएम योगी को पत्र : केंद्रीय मंत्री ने आरक्षण के बाद अब टोल प्लाजा में हो रही वसूली पर उठाए सवाल

UPT | अनुप्रिया पटेल

Jul 13, 2024 17:18

अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी-सोनभद्र हाईवे पर 22 किलोमीटर के अंतर पर स्थित दो टोल प्लाजाओं में से एक को हटाने की मांग की है।

Mirzapur News : अपना दल ( एस ) की प्रमुख और पीएम मोदी सरकार में मंत्री मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने फिर से एक बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर टोल प्लाजा हटाने का आग्रह किया है। इसी के साथ अनुप्रिया पटेल ने इस पत्र से 11 नवंबर 2023 को लिखे पत्र की यूपी के सीएम योगी को याद भी दिलाई है। सीएम को लिखे पत्र में वाराणसी-सोनभद्र हाईवे पर 22 किमी के अंतर पर दो टाल प्लाजा होने के कारण एक टोल हटाने की मांग की है। 
  फास्ट टैग से नहीं लिया जाता टोल
अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी-सोनभद्र हाईवे पर 22 किलोमीटर के अंतर पर स्थित दो टोल प्लाजाओं में से एक को हटाने की मांग की है। उन्होंने विशेष रूप से अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय के पास स्थित अस्थायी टोल प्लाजा पर ध्यान आकर्षित किया है। उनका कहना है कि इस टोल प्लाजा का उल्लेख मूल योजना में नहीं था और यहां फास्ट टैग का उपयोग नहीं किया जाता। इससे अवैध वसूली का संदेह पैदा होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस टोल प्लाजा की जाँच करवाने और उसे हटाने का आग्रह किया है।



आरक्षण को लेकर भी लिखा था पत्र
अनुप्रिया पटेल द्वारा सीएम योगी को लिखे पत्र में उन्होंने आरक्षण के नाम पर मिलने वाली नियुक्तयों के खिलाफ सवाल उठाए थे। केंद्रीय मंत्री ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि यूपी सरकार की इंटरव्यू वाली नियुक्तियों में ओबीसी-अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को यह कहकर नौकरी नहीं दी जा रही कि वे योग्य नहीं हैं।

Also Read