Mirzapur News : गंगा में डूबने से युवक की मौत, तीन की बचाई गई जान

UPT | symbolic

Nov 02, 2024 23:23

चील्ह थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अनिरूध्दपुर पूरब पट्टी गांव निवासी अरुण कुमार गोड़ (19) के रूप में हुई है...

Mirzapur News : चील्ह थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अनिरूध्दपुर पूरब पट्टी गांव निवासी अरुण कुमार गोड़ (19) के रूप में हुई है, जो अपने 6 दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने आया था। इस हादसे में तीन अन्य युवकों की जान नाविक ने बचा ली।

गंगा में डूबने से युवक की मौत
घटना के अनुसार, अरुण अपने दोस्तों के साथ गंगा घाट पर स्नान कर रहा था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया और जमीन के नीचे पैर न लगने पर वह डूबने लगा। उसे डूबते देख उसके साथी अजीत गोड़, बड़े लाल, और आशीष गोड़ ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी तैरना नहीं जानते थे और डूबने लगे। इस दौरान, अन्य साथियों ने शोर मचाया, जिससे घाट पर मौजूद एक नाविक उनकी मदद के लिए आया। 



तीन की बचाई गई जान
नाविक ने अपनी नाव में अजीत, बड़ेलाल और आशीष को बचा लिया, लेकिन अरुण गंगा की लहरों में खो गया। नाविक ने गहरे पानी में कूदकर कुछ ही समय में अरुण को बाहर निकाला। गंभीर स्थिति में उसे तुरंत पुरजागीर के एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में कोहराम
अरुण के निधन की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था, और उसके परिवार की इस त्रासदी ने त्योहार की खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। परिजनों ने इस हादसे की सूचना पुलिस चौकी चेतगंज प्रभारी रणविजय सिंह को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Also Read