उम्र निर्धारण केस : अब्दुल्ला आजम ने खटखटाए थे सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे, 15 साल पुराने केस में हुई सुनवाई

UP Times | अब्दुल्ला आजम और उसकी मां तंजीन

Jan 03, 2024 17:12

अब्दुल्ला आजम के उम्र निर्धारण मामले में बुधवार को मुरादाबाद की अदालत में सुनवाई हुई। उनकी मां तंजीन को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वह इस समय रामपुर...

Moradabad News : अब्दुल्ला आजम के उम्र निर्धारण मामले में बुधवार को मुरादाबाद की अदालत में सुनवाई हुई। उनकी मां तंजीन को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वह इस समय रामपुर जेल में बंद हैं। छजलैट के 15 साल पुराने मामले में अदालत ने पूर्व सांसद आजम खां और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो-दो साल की सजा सुनाई थी। इसके फैसले के खिलाफ अब्दुल्ला सुप्रीम कोर्ट चले गए थे।

अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट में की याचिका दायर
छजलैट के 15 साल पुराने मामले में कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए। जिसमें उन्होंने बताया था कि जिस वक्त पुलिस ने केस दर्ज किया गया था, तब वह नाबालिग थे। उनके मामले में किशोर न्यायालय में सुनवाई होनी चाहिए थी। सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज को इस मामले में सुनवाई करने के निर्देश दिए थे।

अब्दुल्ला आजम के उम्र निर्धारण मामले में सुनवाई
अब्दुल्ला आजम के उम्र निर्धारण का मामला जनपद न्यायाधीश अजय कुमार की अदालत में विचाराधीन है। इसमें अब्दुल्ला आजम के वकीलों ने उनकी उम्र से संबंधित दस्तावेज अदालत में पेश किए थे। जिन पर अभियोजन पक्ष ने अदालत में जवाब पेश किया। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनी। जिसके बाद बहुत से ऐसे प्रश्न अदालत के सामने आए, जिनका निस्तारण किया जाना जरूरी था। अदालत ने अब्दुल्ला आजम की मां तजीन फात्मा को रामपुर जेल से बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई।

Also Read