Moradabad News : शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, लग्जरी गाड़ियों के लॉक हैक कर देते थे चोरी को अंजाम

UPT | शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग

Dec 09, 2024 19:36

मुरादाबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो लग्जरी गाड़ियों के लॉक हैक कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

Moradabad News : मुरादाबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो लग्जरी गाड़ियों के लॉक हैक कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। इस गैंग के तार जम्मू-कश्मीर से भी जुड़े हुए हैं।

चोरी की तीन गाड़ियां बरामद
पिछले दिनों मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार से एक क्रेटा कार चोरी की गई थी। इस मामले की जांच के लिए सीओ सिविल लाइन की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने कुलदीप वर्मा, जो मुगलपुरा थाना क्षेत्र का निवासी है, और मेहताब, जो अमरोहा जिले के डिंडोली थाना क्षेत्र के मुंडा इम्मा गांव का निवासी है, को गिरफ्तार किया।



गैंग के तार जम्मू-कश्मीर से जुड़े
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई तीन गाड़ियां बरामद की हैं, जिनमें मझोला से चोरी हुई क्रेटा कार और दिल्ली से चोरी की गई दो बलेनो गाड़ियां शामिल हैं। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह गैंग बेहद हाई-प्रोफाइल है। गैंग के अन्य दो सदस्य फैजी और इम्तियाज भट्ट फिलहाल फरार हैं। इम्तियाज भट्ट जम्मू-कश्मीर का निवासी है।

आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल
पुलिस के अनुसार, यह गैंग अत्याधुनिक टूल किट और उपकरणों की मदद से गाड़ियों को अनलॉक कर चोरी करता था। गैंग के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है। साथ ही, इस गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Also Read