Bijnor News : बारात आने से पहले मां की बिगड़ी तबीयत, दुल्हन के लिबास में अस्पताल पहुंची बेटी, जानें पूरा मामला

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 10, 2024 01:51

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना में बेटी की शादी की तैयारी में मां जुटी थी तभी अचानक मां की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ता देख बेटी दुल्हन के लिबास....

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना में बेटी की शादी की तैयारी में मां जुटी थी तभी अचानक मां की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ता देख बेटी दुल्हन के लिबास में ही मां को लेकर अस्पताल पहुंची। दूल्हन की मां तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली तो दूल्हा और उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में ही बेटी की शादी हुई।



जब पता चला कि मां कुछ पलों की मेहमान है तो अस्पताल में ही मां के सामने बेटी के निकाह की रस्म अदा की गई। जब बेटी की डोली उठनी चाहिए थी मां की अर्थी उठी। यह देख हर कोई रो उठा। दुल्हन बनी बेटी की तो रो-रोकर हालत ही खराब हो गई। किसी तरह परिजनों ने उसे संभाला। सोमवार को गमगीन माहौल में मृत मां को सुपुर्देखाक किया गया।

दूल्हा अजहर अस्पताल पहुंचा
नगीना कस्बा के मोहल्ला पंजाबियान निवासी अकरम की बेटी फराह का विवाह सहारनपुर निवासी अजहर के बेटे शाने हैदर के साथ तय हुआ था। रविवार दोपहर बारात आने से कुछ देर पहले ही दुल्हन फराह की मां फरीदा परवीन (60 वर्ष) की तबियत अचानक बिगड़ गई। फरीदा को लेकर बिजनौर के एक निजी अस्पताल पहुंची। इसकी सूचना दूल्हे और उसके घर वालों को लगी तो वह लोग भी अस्पताल पहुंच गए। बारात सहारनपुर में ही रोक दी गई। केवल दूल्हा अजहर अपने पिता और कुछ रिश्तेदारों के साथ अस्पताल पहुंचा था।

ये भी पढ़ें : मेरठ में धर्मांतरण का गजब खेल : देखते-देखते करोड़पति बन गया विनीत पास्टर, 18 हजार रुपये में करता था नौकरी

अस्पताल में ही निकाह की रस्म अदा की गई
जब चिकित्सकों ने मां की हालत के बारे में बताया तो रविवार शाम अस्पताल में ही दोनों पक्षों की रजामंदी से परिवार के मुख्य लोगों की उपस्थिति में फराह और अजहर के निकाह की रस्म अदा की गई। इसके कुछ देर बाद ही उपचार के दौरान फरीदा का इंतकाल हो गया। मां के इंतकाल से कोहराम मच गया। सोमवार को पैतृक कब्रिस्तान में फरीदा परवीन के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। मां की मौत के चलते दुल्हन फराह की फिलहाल रुखसती नहीं हो पाई। फरीदा परवीन की तबियत अचानक बिगड़ गई।


 दूल्हे पक्ष के लोग भी पहुंचे अस्पताल
फरीदा को लेकर बिजनौर के एक निजी अस्पताल पहुंची। इसकी सूचना दूल्हे और उसके घर वालों को लगी तो वह लोग भी अस्पताल पहुंच गए। बारात सहारनपुर में ही रोक दी गई। केवल दूल्हा अजहर अपने पिता और कुछ रिश्तेदारों के साथ अस्पताल पहुंचा था।

मां के इंतकाल से मचा कोहराम 
जब डॉक्टरों ने मां की हालत के बारे में बताया तो रविवार शाम अस्पताल में ही दोनों पक्षों की रजामंदी से परिवार के मुख्य लोगों की उपस्थिति में फराह और अजहर के निकाह की रस्म अदाएगी की गई। इसके कुछ देर बाद ही उपचार के दौरान फरीदा का इंतकाल हो गया। मां के इंतकाल से कोहराम मच गया। सोमवार को पैतृक कब्रिस्तान में फरीदा परवीन के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। मां की मौत के चलते दुल्हन फराह की फिलहाल रुखसती नहीं हो पाई।

Also Read