बिजनौर सड़क हादसा : शादी की खुशियां मातम में बदली, दुल्हन के लिबास की जगह कफन में पहुंची ससुराल

UPT | बिजनौर सड़क हादसा

Nov 17, 2024 14:39

बिजनौर सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों की मौत हो गई। दुल्हन शादी के जोड़े की जगह कफन में ससुराल पहुंची। बेटे की शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब सात शवों के कफन-दफन में व्यस्त है।

Bijnor News : बिजनौर जिले के धामपुर इलाके में शुक्रवार की रात हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा घने कोहरे के चलते हुआ, जिसमें तेज रफ्तार क्रेटा कार ने एक टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई। दुल्हन शादी के जोड़े की जगह कफन में ससुराल पहुंची। 

खुशियों के घर में पसरा मातम
धामपुर के गांव तीबड़ी निवासी खुर्शीद अंसारी (65) अपने बेटे विशाल (25) का निकाह झारखंड में करवा कर लौट रहे थे। दुल्हन खुशी (22) के साथ दूल्हा-दुल्हन और उनके रिश्तेदार एक टेंपो में सवार होकर घर लौट रहे थे। लेकिन घने कोहरे और तेज रफ्तार की वजह से यह यात्रा उनका आखिरी सफर साबित हुई। खुर्शीद अंसारी के परिवार में इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बेटे की शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब सात शवों के कफन-दफन में व्यस्त है। दुल्हन जो शादी के जोड़े में ससुराल आने के सपने देख रही थी, अब उसे कफन में लपेट कर लाया गया। 

मृतकों में परिवार के सदस्य शामिल
इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत मौसी रुबीना (35), मौसेरी बहन बुसरा (10) और टेंपो चालक अजब सिंह (50) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार दो व्यापारी सुहेल अल्वी और अमान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल : सरकारी भूमि पट्टा के बदले मांगे 10 हजार रुपये, आरोपी निलंबित

कोहरा बना काल
शुक्रवार रात करीब दो बजे इनका टेंपो धामपुर के पास हरिद्वार-काशीपुर फोरलेन हाईवे पर पहुंचा। इसी दौरान शेरकोट की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों को मोबाइल फोन और आधार कार्ड से पहचाना गया। 

प्रशासन ने दिया मदद का आश्वासन
पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर टेंपो की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक झा और एसडीएम धामपुर रितु रानी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Also Read