राष्ट्रीय धावक जैनुल आबिदीन : पूर्व मंत्री नवेद मियां से मुलाकात, युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए दौड़ के आयोजन पर चर्चा

UPT | पूर्व मंत्री नवेद मियां से मुलाकात करते राष्ट्रीय धावक जैनुल आबिदीन।

Nov 17, 2024 16:11

"मुरादाबाद एक्सप्रेस" के नाम से प्रसिद्ध राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक और सामाजिक सरोकार के प्रतीक ज़ैनुल आबिदीन ने पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से नूरमहल में मुलाकात की।

Rampur News : "मुरादाबाद एक्सप्रेस" के नाम से प्रसिद्ध राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक और सामाजिक सरोकार के प्रतीक ज़ैनुल आबिदीन ने पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से नूरमहल में मुलाकात की। इस दौरान ज़ैनुल ने युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और रामपुर में सामाजिक सरोकार के लिए दौड़ आयोजित करने की योजना पर चर्चा की। ज़ैनुल आबिदीन ने नवेद मियां को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया और कहा कि स्वस्थ रहने के लिए युवाओं को दौड़ने जैसी शारीरिक गतिविधियों को अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दौड़ने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से बचाव भी संभव है।


ज़ैनुल की उल्लेखनीय उपलब्धियां
ज़ैनुल आबिदीन ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें:
  • भारत की सबसे लंबी तिरंगा दौड़ का रिकॉर्ड।
  • 12 घंटे तक ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास।
  • 720 किलोमीटर की गोल्डन ट्राइएंगल रन।
  • 120 किलोमीटर की कारगिल रन – टाइगर हिल चैलेंज।
  • 375 किलोमीटर की ग्वालियर से दिल्ली महिला सशक्तिकरण दौड़।
  • जैसलमेर से लौंगवाला 100 किलोमीटर की बॉर्डर रन।
इस मुलाकात में पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां और फैशन व मॉडलिंग क्षेत्र से जुड़े ऋषभ रस्तोगी भी उपस्थित रहे। ज़ैनुल ने अपनी उपलब्धियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

ये भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में डकैती की घटना के छह आरोपी गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली 

Also Read