बीजेपी एमएलए के बयान पर सपा विधायक का पलटवार : रामायण का हवाला देकर की गंगा-जमुनी तहजीब की बात

सोशल मीडिया | सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान

Nov 15, 2024 13:36

बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर द्वारा दरगाहों पर हिंदू समुदाय के जाने को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान...

Moradabad News : बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर द्वारा दरगाहों पर हिंदू समुदाय के जाने को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने तीखा विरोध किया है। उन्होंने बीजेपी विधायक के बयान को गंगा-जमुनी तहजीब के खिलाफ बताया है। 

समाज में नफरत फैला रही भाजपा
सपा विधायक ने कहा कि नंद किशोर गुर्जर का यह बयान न सिर्फ गलत है, बल्कि इससे समाज में शांति और सद्भाव बिगड़ेगा। उन्होंने कहा कि "हमारा देश हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है। जहां सभी धर्मों और समुदायों का सम्मान किया जाता है। बीजेपी विधायक का यह बयान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है। फहीम इरफान ने आगे कहा कि दरगाहों पर सभी धर्मों के लोग अपनी मुरादें लेकर जाते हैं और वहां की दरगाहों से लोग दुआ प्राप्त करते हैं। सूफी संतों का सम्मान सभी करते हैं, और इस तरह के बयान से समाज में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है। बीजेपी विधायक को इस तरह के बयान देने से पहले सोचना चाहिए था। 



यह देश सभी धर्माें का करता है सम्मान
विधायक इरफान ने कहा कि वह खुद मुसलमान होते हुए अपने क्षेत्र में होने वाले हिंदू धर्म के आयोजनों में शिरकत करते हैं, जैसे रामायण का पाठ और कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति यही है कि हम एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं और सभी समुदायों के साथ सद्भाव से रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के संघर्ष में हिंदू और मुसलमानों ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी और तभी हमारा देश स्वतंत्र हुआ।

रामायण का दिया हवाला
विधायक इरफान ने कहा कि अगर बीजेपी विधायक ने रामायण और रामचरितमानस पढ़ा होता तो शायद वह इस तरह के विवादास्पद बयान न देते। उनका बयान देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है और यह लोगों के दिलों को तोड़ने वाला है। बतादें बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि हिंदुओं को दरगाहों और मजारों पर नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां 'जिहादी' दफ़्न हैं, जिन्होंने महिलाओं पर अत्याचार किए और उन्हें जौहर के लिए मजबूर किया।

Also Read