लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान की तारीख लगभग नजदीक आ पहुंची है। इसके साथ ही चुनावी रण में नेताओं के जुबानी तीर बरसते नजर आ रहे हैं। उधर मुरादाबाद में सोमवार को बसपा सुप्रीमों ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अपने तरकस के तीरों से जमकर हमला किया।